Chhaava Box Office Collection Day 24: तेलुगू वर्जन के साथ छावा की दहाड़ हुई और तेज, 24 दिनों में तोड़ा पठान और गदर का रिकॉर्ड​

 Chhaava Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा की 24 दिन बाद भी दहाड़ जारी है.

Chhaava Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा की 24 दिन बाद भी दहाड़ जारी है. फिल्म को इस हफ्ते रफ्तार तब मिली जब तेलुगू वर्जन  छावा की रिलीज के 22 दिन बाद रिलीज किया गया. वहीं सिनेमाघरों में तेलुगू वर्जन आते ही छावा ने शाहरुख खान की पठान के 24 दिनों के रिकॉर्ड को इतना पीछे छोड़ दिया कि फैंस को हैरानी होगी. लेकिन विक्की कौशल के फैंस को जरुर इस गुड न्यूज से खुशी होने वाली है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने भारत में 519.8 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसमें हिंदी में 511.8 करोड़ और तेलुगू में 8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं पठान की बात करें तो 24 दिनों में पठान ने भारत में 508.1 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें हिंदी में 490. 35 करोड़, तेलुगू में 11.97 करोड़ और तमिल में 5.78 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 691 करोड़ की करते हुए छावा ने गदर 2 टक्कर दे दी है क्योंकि सनी देओल की फिल्म ने भी इतनी लाइफटाइम कमाई थी. 

24 दिनों में कलेक्शन देखें तो छावा ने पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 23.5 और नौंवे दिन 44 करोड़, 10वें दिन 40 करोड़, 11वें दिन 18 करोड़, 12वें दिन 18.5 करोड़, 13वें दिन 23 करोड़, 14वें दिन 13.25 करोड़, 15वें दिन 13 करोड़, 16वें दिन 22 करोड़, 17वें दिन 24.25 करोड़ , 18वें दिन 7.75 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 5.75 करोड़, 21वें दिन 5.5 करोड़, 22वें दिन 8.75 करोड़, 23वें दिन 16.75 करोड़ और 24वें दिन 10.75 करोड़ की कमाई की है.  
 

 NDTV India – Latest 

Related Post