Chhaava 29 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है.
Chhaava 29 Days Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. वहीं होली के दिन भी फिल्म की कमाई नई फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन के आगे भारी पड़ती हुई दिख रही है. दरअसल, 14 मार्च को जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसने 4 करोड़ की ओपनिंग भारत में हासिल की है. वहीं छावा की बात करें तो 29वें दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है, जिसमें हिंदी में 6.5 करोड़ और तेलुगू में 75 लाख की कमाई शामिल है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसके बाद चौथे हफ्ते कलेक्शन 55.95 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है, जिसके बाद भारत में छावा का कलेक्शन 546.75 करोड़ हो गया है. इसमें हिंदी में 534.2 करोड़ और तेलुगू में 12.55 करोड़ कमाई फिल्म ने वसूली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 731 करोड़ तक पहुंच गया है.
बता दें हाल ही में विक्की कौशल की छावा के ओटीटी रिलीज की चर्चा सुनने को मिली थी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्ष्मण उत्तेकर की ऐतिहासिक एपिक छावा के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते और 11 अप्रैल 2025 की ओटीटी रिलीज डेट तय की गई है. हालांकि इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं मिला है. लेकिन फैंस को विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी की लेटेस्ट फिल्म छावा के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
NDTV India – Latest
More Stories
मोहाली: पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की मौत मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका को झटका देने की तैयारी! F-35 डील तोड़ सकता है कनाडा
मिजोरम : 7 साल की बच्ची ने गाया ‘वंदे मातरम’, मंत्रमुग्ध हो गए अमित शाह, गिफ्ट में दिया गिटार