सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहली पर यूपी लोकसेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्री एग्जाम (UPPSC Pre Exam) को लेकर छात्रों की मांगें मान ली है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों की मांगें मान ली हैं. अब UPPSC प्री एग्जाम (UPPSC Pre Exam) एक ही शिफ्ट में होगा. प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच यह निर्णय लिया गया है.
इस मामले में सीएम योगी ने छात्रों की मांग पर संज्ञान लिया था और आयोग को छात्रों के साथ संवाद करने और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए थे.
यूपी लोकसेवा आयोग ने कहा कि पीसीएस की परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में होगी. वहीं समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर आगे फैसला किया जाएगा.
आयोग ने एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है. यह समिति तय करेगी कि समीक्षा अधिकारियों और सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा को कैसे आयोजित किया जा सकता है. समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.
हालांकि इस कदम के बावजूद प्रदर्शनकारी छात्र शांत नहीं हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने यूपी लोकसेवा आयोग पर आंदोलन को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार आरओ/एआरओ पदों के लिए परीक्षा एक ही पारी में आयोजित करने का निर्णय नहीं लेती है, तब तक वह अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
छात्र आयोग की उस पूर्व घोषणा का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि दो नौकरियों की परीक्षाएं दो दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने “एक दिन, एक शिफ्ट” में परीक्षा कराने की मांग की है, क्योंकि उन्हें डर है कि कई तारीखों और शिफ्ट में परीक्षा होने से पेपर लीक होने का खतरा बढ़ जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस