March 31, 2025
Color of bottle cap: बोतल के ढक्कन का रंग बताएगा कौन सा पानी पी रहे हैं आप, 99 फीसदी लोग नहीं जानते ये बात

Color Of Bottle Cap: बोतल के ढक्कन का रंग बताएगा कौन-सा पानी पी रहे हैं आप, 99 फीसदी लोग नहीं जानते ये बात​

Color Of Bottle Cap: आप जब भी बाहर पानी की बोतल खरीदते हैं तो उस समय उन पर अलग-अलग कलर के ढक्कन लगे होते हैं. इन अलग-अलग कलर के ढक्कन का कलर अलग होता है.

Color Of Bottle Cap: आप जब भी बाहर पानी की बोतल खरीदते हैं तो उस समय उन पर अलग-अलग कलर के ढक्कन लगे होते हैं. इन अलग-अलग कलर के ढक्कन का कलर अलग होता है.

Color Of Bottle Cap:रोजाना लोग जब भी बाहर निकलते हैं तो कई तरह की चीजें करते हैं, इनमें से ज्यादातर चीजें उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से ही जुड़ी होती हैं, यही वजह है कि लोग इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इसी तरह सफर के दौरान जब लोग पानी की बोतल (Water Bottle Benefits) खरीदते हैं तो उन्हें सिर्फ उस पानी से मतलब होता है और पीने के बाद बोतल सीधे डस्टबिन में चली जाती है…लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि पानी की बोतलों के ढक्कन (Different Color Of Water Bottle Cap) अलग-अलग रंग के होते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है और इनका मतलब क्या होता है.

1.नीले रंग का ढक्कन
आपने कई बार ऐसी बोतलों से पानी पिया होगा, जिनका ढक्कन ब्लू यानी नीले रंग का था. तब आपने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया होगा और पानी पीकर अपनी प्यास बुझा ली होगी. दरअसल इस नीले रंग के पीछे एक मतलब छिपा हुआ है. इस नीले रंग का मतलब है कि इस बोतल में मौजूद पानी झरने से लिया गया है, यानी ये एक मिनरल वॉटर है. जो आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा होता है.

2.हरे रंग के ढक्कन का मतलब
अब कई ब्रांड की बोतलें ज्यादातर हरे रंग के ढक्कन के साथ आपने देखी होंगी और कई बार इन्हीं बोतलों का इस्तेमाल भी किया होगा. इस हरे रंग का मतलब है कि इसमें फ्लेवर एड किए गए हैं. ये पानी का स्वाद बदलने के लिए किया जाता है. हालांकि ये वाला पानी भी आपके लिए बुरा नहीं है, आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन मिनरल वाटर की तुलना में ये थोड़ा सा पीछे आता है.

3.सफेद रंग का ढक्कन
अब आपने कुछ पानी की बोतलों का ढक्कन सफेद भी देखा होगा. इसके भी अपने मायने हैं और ये सफेद रंग ये बताता है कि पानी को मशीन से शुद्ध किया गया है, यानी ये किसी आरओ प्लांट या ऐसी ही फिल्टर मशीन से भरकर पैक किया गया है. ये पानी भी सेहत के लिए खराब नहीं होता है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसमें थोड़े कम मिनरल्स होते हैं.

4.काले रंग के ढक्कन वाली बोतल
अब इन तमाम रंगों के अलावा एक काले रंग की ढक्कन वाली बोतल भी मार्केट में आपको दिख जाएगी. कई लोगों ने इस बोतल का पानी पिया होगा, हालांकि आम लोग इस पानी को लेने में कतराते हैं, क्योंकि ये पानी काफी ज्यादा महंगा होता है. इस पानी को एल्कलाइन वाटर कहा जाता है. इसे खास तरह के शुद्ध पानी से बनाया जाता है और इसमें खूब सारे मिनरल्स होते हैं. दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्सपर्सन और सेलिब्रिटी इसी तरह का पानी पीना पसंद करते हैं.

5.पीले रंग का ढक्कन
काले के अलावा मार्केट में पीले रंग के ढक्कन वाली बोतल भी आपको दिखेगी, कई लोग इस पानी को खूब पीते हैं. क्योंकि इसका टेस्ट काफी बेहतर होता है. इस पीले रंग के ढक्कन वाली बोतल के पानी में विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स मिले होते हैं. जो आपकी सेहत के लिए काफी जरूरी हैं.

अगली बार जरूर करें चेक (Always Check These Things)

  • अब अगर आप अगली बार कहीं बाहर जाएं और आपको पानी की बोतल खरीदनी हो तो आप इन अलग-अलग रंग के ढक्कनों पर जरूर गौर करें, इसके अलावा आप दुकानदार से इनकी कीमत और खासियत भी पूछ सकते हैं.
  • इतना ही नहीं आप अपने बच्चों को भी ये दिलचस्प जानकारी दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि मार्केट में कितने तरह का पानी मिलता है.
  • इसके अलावा आप जब भी बाहर से पानी की बोतल खरीदें तो उसकी सील जरूर चेक करें, साथ ही कई लोगों को ये भी पता नहीं होता है कि पानी की बोतल पर भी एक्सपायरी डेट होती है, ऐसे में उसे जरूर चेक करना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.