CTET 2024 Exam: सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का दूसरा सत्र दिसंबर में होना है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू कर दी गई है. वहीं सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी कर परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी दी.
CTET 2024 Importants Dates: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू कर दी है, जो अगले महीने की 16 तारीख तक चलेगी. जो भी उम्मीदवार दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 के केवल पेपर I या पेपर II में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दोनों पेपरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.
CTET 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 17 सितंबर 2024 से
सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 16 अक्तूबर 2024 (रात 11.59 बजे )
सीटीईटी परीक्षा 2024 डेटः 15 दिसंबर 2024 को
15 दिसंबर को होगी परीक्षा
दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा का आयोजन रविवार, 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन सीबीएसई ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा की डेट को एक 15 दिसंबर के लिए बढ़ा दिया. सीटीईटी परीक्षा देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पेपर I की परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में वहीं पेपर II की परीक्षा ईवनिंग शिफ्ट में होगी.
सीटीईटी 2024 परीक्षा फॉर्म कैसे भरें (How to Apply for CTET 2024 Exam)
सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर प्रदर्शित ‘CTET Dec-2024′ विकल्प चुनें।
यदि आप नए यूजर हैं तो लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए पंजीकरण पूरा करें.
इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
अब स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र को प्रिंट करें और डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
UGC NET Result 2024: नेट परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित, कितना जाएगा इस बार का Cut Off
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान