CTET 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले होंगे जारी, सीटीईटी एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट​

 CTET 2025 Exam: सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. दिसंबर सत्र की परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है और इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 का इंतजार है.

CTET Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाना है. सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को होगी. इसमें दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपरों की परीक्षा एक ही दिन यानी 14 दिसंबर को होगी. ताजा अपडेट है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. 

CLAT 2025 आंसर-की आज शाम 4 बजे, ऑब्जेक्शन विंडो कल तक खुली रहेगी, प्रति प्रश्न 1000 रुपये

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा के दिन सीटीईटी दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 को परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है. बिना वैलिड एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार का परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 

 NDTV India – Latest 

Related Post