Cyclone Dana Update: साइक्लोन ‘दाना’ का असर ओडिशा के भद्रक, बालासोर, कटक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, भद्रक, पुरी, क्योंझर सहित कई जिलों में होगा. कुछ स्थानों पर 30 सेंटीमीटर यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है.
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) गुरुवार यानी 24 अक्टूबर की देर रात ओडिशा के तट से टकराने वाला है. इसके बाद यह साइक्लोन पश्चिम बंगाल के तट से भी टकरा सकता है. तटीय इलाकों (धामरा) में अभी 70kmph की रफ्तार से हवा चल रही है. भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक, साइक्लोन दाना ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा. लैंडफॉल का पूरा प्रोसेस करीब 5 घंटे चलेगा. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. तेज बारिश होने का भी अनुमान है. इस बीच ओडिशा सरकार ने जिलेवार हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
आइए जानते हैं साइक्लोन दाना की अभी लोकेशन क्या है? ओडिशा के अलावा और किन राज्यों पर इसका असर दिखेगा? दाना से निपटने के लिए गृह मंत्रालय और राज्यों की सरकारों ने क्या-क्या उपाय किए हैं:-
कैसे पड़ता है साइक्लोन का नाम?
दरअसल, अगर किसी आंधी की रफ्तार 62 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है, तो इसे एक खास नाम दिया जाता है. तूफानी हवा अगर 137 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है या इस रेंज को पार कर जाती है, तो इसे साइक्लोन कहते हैं. ‘Dana’की बात करें, तो ये सऊदी अरब की तरफ से दिया गया नाम है. अरबी में इसका मतलब उदारता होती है.
ओडिशा में कहां-कहां होगा साइक्लोन ‘दाना’ का असर?
साइक्लोन ‘दाना’ का असर ओडिशा के भद्रक, बालासोर, कटक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, भद्रक, पुरी, क्योंझर सहित कई जिलों में होगा. कुछ स्थानों पर 30 सेंटीमीटर यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं, 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. बाकी तटीय इलाकों में 20 सेंटी मीटर तक बारिश के आसार है.
तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’, ओडिशा और बंगाल में हाई अलर्ट; इन राज्यों पर भी होगा असर
साइक्लोन से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की क्या है तैयारी?
साइक्लोन ‘दाना’ से निपटने के लिए ओडिशा के CM मोहन चरण माझी ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की. राज्य सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं. तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. इन जिलों में सभी टूरिज्म पार्क के साथ ओडिशा हाईकोर्ट को भी 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. ओडिशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में सभी अस्थायी टेंट हटा दिए गए हैं. एस्बेस्टस की छतों पर रेत की बोरियां रखी गई हैं. कोणार्क के सूर्य मंदिर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
दो एयरपोर्ट पर 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द
साइक्लोन ‘दाना’ के मद्देनजर भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी.वहीं, कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं. साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बालासोर कंट्रोल रूम-06782-262286, 06782-261077
मयूरभंज कंट्रोल रूम-06792-252759, 06792-252941
भद्रक कंट्रोल रूम-06784-251881
जाजपुर कंट्रोल रूम-06728-222648
केंद्रापड़ा कंट्रोल रूम-06727-232803
क्योंझर कंट्रोल रूम-06766-255437
जगतसिंहपुर कंट्रोल-06724-220368
कटक कंट्रोल-0671-2507842
ढेंकानाल कंट्रोल रूम-06762-226507,06762-221376
अनुगुल कंट्रोल रूम-06764-230980
पुरी कंट्रोल रूम-06752-223237
खुर्दा कंट्रोल रूम-06755-220002
गंजम कंट्रोल रूम-06811-263978
नयागड़ा कंट्रोल रूम-06753-252978
बीएमसी (बीबीएसआर) टोल फ्री नंबर-1929
पश्चिम बंगाल में ‘दाना’ का क्या होगा असर?
पश्चिमी बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में साइक्लोन ‘दाना’ की वजह से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 100 से 120 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलेगी.
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
अब तक कितने लोगों को किया गया?
पश्चिम बंगला सरकार ने दाना के खतरे को देखते हुए अब तक 1,59,837 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला है. इनमें से 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. कोलकाता समेत 8 जिलों में 23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्य में 85 राहत टीमें तैनात की गई हैं.
ममता सरकार ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में टकराने की संभावना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की पूरी रात नवान्न (सचिवालय) में अपने दफ्तर में ही रहेंगी और स्थिति पर नजर रखेंगी. नवान्न में 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर (033) 22143526 चालू रहेगी.
साइक्लोन ‘दाना’ का और किन राज्यों में दिखेगा असर?
-आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. राज्य सरकार ने NDRF की 9 टीमें तैनात की हैं.
-झारखंड के पूर्व सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा में बारिश हो सकती है. यहां भी NDRF की 9 टीमें तैनात की गई हैं.
-छत्तीसगढ़ के 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 25 से 27 को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
-बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज में इसका असर दिखाई देगा.
-तमिलनाडु के कुछ इलाकों में साइक्लोन ‘दाना’ का असर दिख सकता है. इसके साथ ही पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
चक्रवाती तूफान दाना : तटरक्षक; जहाज; विमान और NDRF को 56 टीमें तैनात, रेलवे ने भी कमर कसी
NDTV India – Latest
More Stories
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी कब जानिए प्रयागराज महाकुंभ? जानिए तारीख
बादशाह के गाने को पीछे छोड़ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा यो यो हनी सिंह का ये गाना, 18 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा
उत्तर प्रदेश: मंत्री की बहन के साथ धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार