Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. रेखा गुप्ता दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. भव्य समारोह के लिए रामलीला मैदान सजकर तैयार है.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का आज शपथ ग्रहण समारोह (Delhi Cm Oath Ceremony) है. रेखा गुप्ता आज दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर सीएम पद (Rekha Gupta) की शपथ लेंगी. भव्य शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. तभी से मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. रामलीला मैदान सजकर पूरी तरह तैयार है. दिल्लीवालों को अब बस उस शुभ घड़ी का इंतजार है जब नई सीएम रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण करेंगी. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत तमाम टॉप लीडरशिप और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, विपक्षी नेताओं, साधु संतों, फिल्मी हस्तियां, झुग्गी झोपड़ीवालों समेत 50 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज शपथ ग्रहण, दिल्लीवाले ध्यान दें, ये रास्ते खुले ये बंद, ट्रैफिक से सुरक्षा तक A टू Z जानकारी
Live Updates
सीएम बनूंगी, कभी नहीं सोचा था-रेखा गुप्ता
दिल्ली की नई सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया, तब उन्हें यह पता चला कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही है. इससे पहले सिर्फ मीडिया में चल रहीं खबरें ही उनको पता थीं कि किसका नाम रेस में आगे है. वह सीएम बनेंगी पहले से ये बात नहीं जानती थीं.
शपथ ग्रहण के लिए सजा रामलीला मैदान
दिल्ली सीएम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सुबह 11.30 बजे शुरू होगा. समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलीला मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है और मंच भी सज चुके हैं. पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और टीवी स्क्रीन जगह-जगह लगाए गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
लोहे की कढ़ाई में ये 3 चीजें कभी न पकाएं, स्वाद और सेहत दोनों हो सकता है खराब
एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, ‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ में अपग्रेड होंगे मोहल्ला क्लीनिक
राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित