नई दिल्ली. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मरीज मर रहे, हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार केवल बयानबाजी में व्यस्त है। मरीजों की जान जाने की स्थिति को देखते हुए महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन दिलाए जाने की मांग लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर किसी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में खलल डाली तो उसे फांसी की सजा सुनाई जाएगी, फिर चाहें कोई भी हो।
दिल्ली सरकार ने बताया दूसरे राज्य रोक रहे टैंकर
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि दूसरे राज्य राजधानी में ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा डाल रहे हैं। इस पर जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने कहा कि अगर कोई ऐसा उदाहरण है तो हमें साफ बताएं। हम छोड़ेंगे नहीं उस अधिकारी को क्योंकि हम साफ अपने आदेश में कह चुके हैं। जिसने भी oxygen आपूर्ति में रुकावट डाली, उसे हम फांसी पर लटका देंगे।
Delhi High Court ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
Delhi High Court सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि हमें जितनी ऑक्सीजन मिलेगी, वही हम सप्लाई कर सकेंगे। हम दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं बना पा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से महज भरोसे दिए जा रहे हैं। इस पर जस्टिस सांघी ने कहा कि आप एक जिम्मेदार सरकार होने के चलते इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। हमें पता है कि स्थिति क्या है।
कोर्ट ने केंद्र से पूछा- दिल्ली को पूरी ऑक्सीजन कब मिलेगी?
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि राजधानी को हर दिन 380 मीट्रिन टन ऑक्सीजन मिल रही थी लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 300 मीट्रिक टन मिली। इस पर Delhi High Court बेंच ने केंद्र सरकार से पूछा, दिल्ली को हर दिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट करने की बात हकीकत कब बनेगी? जबकि आपने 21 अप्रैल को यह भरोसा दिया था।
कोरोना के पीक पर कैसे निपटोगे- हाईकोर्ट
हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने IIT दिल्ली की रिपोर्ट के हवाले से पूछा कि जब 15 मई को पीक आएगा तो इस सुनामी से कैसे निपटोगे। कोर्ट ने पूछा कि इसके लिए हम क्या तैयारियां कर रहे हैं? हम ने अब तक क्या क्या किया है। दरअसल, दिल्ली आईआईटी की रिसर्च में सामने आया है कि मिड मई तक कोरोना की दूसरी लहर का पीक आएगा।
दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 25 की मौत
दिल्ली के छोटे से बड़े अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में कुछ अस्पताल ने ऑक्सीजन की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गई। यहां कोरोना के 215 मरीज भर्ती थे। इनमें से कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
Read this also:
More Stories
VIDEO: मेहंदी में दुल्हन का डांस देख शर्म से पानी-पानी हुए पिता, जाने लगे स्टेज छोड़कर, फिर बेटी ने किया कुछ ऐसा सब रह गए दंग
Mahakumbh 2025: साध्वी हर्षा रिछारिया और IIT बाबा के बीच क्या है कनेक्शन? जानिए हर एक बात
सैफ के हमलावर का कारपेंटर शाहिद से क्या कनेक्शन? चोरी का वीडियो आया सामने