November 25, 2024
Devara Box Office Collection Day 14: वेट्टैयन की गूंज में देवरा की ललकार, 14 दिनों में पार किया ये आंकड़ा

Devara Box Office Collection Day 14: वेट्टैयन की गूंज में देवरा की ललकार, 14 दिनों में पार किया ये आंकड़ा​

Devara - Part 1 Box Office Collection Day 14:: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा की दहाड़ के बीच 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन ने एंट्री की है.

Devara – Part 1 Box Office Collection Day 14:: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा की दहाड़ के बीच 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन ने एंट्री की है.

Devara – Part 1 Vs Vettaiyan Box Office Collection: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा की दहाड़ के बीच 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन ने एंट्री की है. जबकि 11 अक्टबर यानी आज आलिया भट्ट की जिगरा भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसी के साथ देवरा के लिए कमाई करना मुश्किल लग रहा है. लेकिन फिर भी फिल्म अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखाती हुई नजर आ रही है. वहीं 14वें दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन वेट्टैयन के शोर के बीच हासिल किया है.

देवरा का 14 दिनों में कलेक्शन | Devara 14 Days Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, देवरा ने वैट्टैयन की ओपनिंग के बीच साढ़े तीन करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद भारत में यह आंकड़ा 260.90 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 450 करोड़ पार कर चुका है, जो कि बजट से ज्यादा है.

14 दिनों में कलेक्शन देखें तो 82.5 करोड़ की ओपनिंग देवरा ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़, चौथे दिन 12.75 करोड़, पांचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 21 करोड़, सातवें दिन 7.25 करोड़ कमाया, जिसके बाद पहले हफ्ते की कमाई 215.6 करोड़ हुई.

वेट्टैयन का ओपनिंग कलेक्शन | Vettaiyan Opening Day Collection

दूसरे हफ्ते में यानी 8वें दिन 6 करोड़, नौंवे दिन 9.5 करोड़, 10वें दिन 12.65 करोड़, 11वें दिन 5 करोड़, 12वें दिन 4.65 करोड़, 13वें दिन 4 करोड़ और 14वें दिन 3.50 करोड़ फिल्म ने कमाया. वहीं वेट्टैयन की बात करें तो पहले दिन भारत में 30 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 40-50 करोड़ का है. फिल्म का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके चलते देखा जाए तो पहले ही वीकेंड पर वेट्टैयन बजट की कमाई अपने नाम कर सकती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.