Devara 8 days box office collection: साउथ के टाइगर यानी जूनियर एनटीआर की एपिक एक्शन फिल्म देवरा की दहाड़ कम नहीं हुई है. जहां फिल्म ने भारत में 200 करोड़ आंकड़ा केवल 8 दिनों में पार कर लिया है
Devara 8 days box office collection: साउथ के टाइगर यानी जूनियर एनटीआर की एपिक एक्शन फिल्म देवरा की दहाड़ कम नहीं हुई है. जहां फिल्म ने भारत में 200 करोड़ आंकड़ा केवल 8 दिनों में पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द रूल को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही हर दिन के साथ देवरा सुपरहिट होने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है, जिसे जानकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
देवरा ने छोड़ा पुष्पा के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे | Devera Beats Pushpa Lifetime Collection
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार बात करें तो 8वें दिन 6.25 करोड़ की कमाई भारत में देवरा ने कर ली है. इसके बाद भारत में टोटल नेट कलेक्शन 221.85 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 405 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है. इसके साथ ही पुष्पा द रूल, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 350.1 करोड़ था. वह पीछे छूट चुका है.
देवरा की बात करें तो जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान फिल्म में नजर आ रहे हैं. तेलुगू में 1200 शोज के साथ फिल्म कमाई करती हुई नजर आ रही है. जबकि 8000 शोज के साथ इस फिल्म ने सभी भाषाओं में ओपनिंग की थी. वहीं 172 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग हासिल की थी.
गौरतलब है कि कोरतला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा का दूसरा पार्ट आना अभी बाकी है. जबकि फिल्म के ओटीटी राइट्स मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही बिक चुके हैं. इसके चलते यह फिल्म हिट साबित हो गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने