Devara Movie Review In Hindi: कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है.
Devara Movie Review In Hindi: कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. फिल्म की बात करें तो एक्शन, एक्शन और एक्शन वाली देवरा की कहानी जानी पहचानी सी लगती है. जैसे कि साउथ की फिल्मों में होता है एक खूंखार विलेन और बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हीरो. एक्शन सीन की कोरियोग्राफी अच्छी है. वीएफएक्स का सही इस्तेमाल किया गया है.
समुद्री लूट वाला सीन बहुत लंबा है. जान्हवी की एंट्री इंटरवल के बाद होती है, रोल बहुत ही कमजोर है. डायरेक्टर बहुत कुछ करना चाहते है. लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते. फिल्म का एक्शन बढ़िया है. बैकग्राउंड म्यूजिक उसे और अच्छा बनाता है. लेकिन फिल्म में कुछ चौंकाने वाला नहीं है. स्टोरी बहुत ही स्वाभाविक है. डायरेक्टर पहले सीन से ही अगले पार्ट के लिए सवाल छोड़ता जाता है. कुल मिलाकर देवरा एवरेज मूवी है, जिसमें कई बार कहीं जा चुकी कहानी है. लेकिन एनटीआर फिल्म में एकदम शानदार हैं. एक्शन और एक्टिंग बढ़िया है. सैफ अली खान की एक्टिंग औऱ एक्सप्रेशन भी काफी इम्प्रेसिव हैं.
स्टार- 2.5 स्टार
कलाकार-जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान.
डायरेक्टर-कोरातला शिवा
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट,सावधानी को लेकर एडवाइजरी जारी
CBSE अब दसवीं कक्षा की परीक्षा दो बार करवाएगा, 9 मार्च तक मांगे सुझाव
यूपी PCS और UPSC की करें फ्री में तैयारी, रहना और खाना भी फ्री, एप्लीकेशन फॉर्म जारी