Dragon Box Office Collection Day 4: ना सिक्स पैक ऐब्स, ना ही बड़े-बड़े डोले. देखने में एकदम साधारण लेकिन कंटेंट का किंग है ये ड्रैगन. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन और कहानी, हर स्किल में इसका कोई जवाब नहीं. ये है नए दौर का ड्रैगन.
Dragon Box Office Collection Day 4: ना सिक्स पैक ऐब्स, ना ही बड़े-बड़े डोले. देखने में एकदम साधारण लेकिन कंटेंट का किंग है ये ड्रैगन. एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन और कहानी, हर स्किल में इसका कोई जवाब नहीं. पहली फिल्म डायरेक्ट की तो यह सुपरहिट हो गई. दूसरी फिल्म डायरेक्ट करने गया तो खुद ही हीरो बन गया और पांच करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. अब हाल ही में इसकी नई फिल्म ड्रैगन रिलीज हुई है और इसमें इसकी एक्टिंग इतनी कमाल की रही है कि फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया.
ड्रैगन का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म ने तीन दिन में ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म अपने बजट को पहले ही वसूल कर चुकी है और अब कामयाबी की राह पर सरपट दौड़ रही है. सैकनिल्क ने फिल्म के चौथे दिन का नेट कलेक्शन लगभग 5.50 करोड़ रुपये बताया है. इस तरह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है.
ड्रैगन ट्रेलर- प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन और कयाडु लोहार
कौन है ड्रैगन वाला प्रदीप रंगनाथन?
प्रदीप रंगनाथन डायरेक्टर, एक्टर और यूट्यूबर हैं और वह मुख्य तौर से तमिल फिल्मों में काम करते हैं. उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म कोमाली (2019) थी, जिसमें रवि मोहन और काजल अग्रवालन नजर आए थे और ये फिल्म खूब पसंद की गई थी. इसके बाद 2022 में वह लव टुडे में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर दिखे और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इन दिनों अनुपमा परमेश्वरन के साथ उनकी फिल्म ड्रैगन धूम मचाए हुए है. इसके बाद वह लव इंश्योरेंस कंपनी में नजर आएंगे. प्रदीप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. उन्होंने 2015 में शॉर्ट फिल्म व्हॉट्सऐप कधाल (2015) से फिल्ममेकिंग में करियर शुरू किया और 10 साल में उन बुलंदियों को हासिल कर लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
पीएम मोदी सालभर में लगभग 300 दिन खाते हैं मखाना, बताया इसे सुपरफूड, जान जाएंगे फायदे तो आप भी करने लगेंगे सेवन
अली गोनी ने IIT बाबा का उड़ाया मजाक, बोले – विराट कोहली ने बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म कर दिया
Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान