किसी ने भी बस ड्राइवर की मदद करने की कोशिश नहीं की. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर के बताया कि बस ड्राइवर का किसी ने वैगनआर कार में अपहरण कर लिया.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा होते हुए नजर आया. जानकारी के मुताबिक इस घटना का वीडियो भी सामने आया है कि कैसे एक डीटीसी ड्राइवर के साथ पहले कुछ लोगों ने मारपीट की और फिर ड्राइवर को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले जाते हुए नजर आए. इस दौरान वहां बस में मौजूद लोग शोर मचाते हुए बस से भागते हुए नजर आए.
हालांकि, तब भी किसी ने भी बस ड्राइवर की मदद करने की कोशिश नहीं की. इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर के बताया कि बस ड्राइवर का किसी ने वैगनआर कार में अपहरण कर लिया. दिनदहाड़े अपहरण की कॉल मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई. लेकिन इसी बीच वैगनआर कार में सवार लोग ड्राइवर को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
इसके बाद दिल्ली पुलिस की जान में जान आई. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वैगनआर कार और डीटीसी बस आपस मे टच हो गई थीं. जिसके चलते दोनों पक्षो में झगड़ा हुआ. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
पक्की दोस्त नहीं, पक्की दुश्मन थी ये दो सुपरस्टार्स, एक ही आदमी पर आ गया था दोनों का दिल, फिर जो हुआ…
जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई पहुंचती हैं तो… आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की हुंकार
दिनभर डेस्क पर बैठे रहने से रहने लगा है कमर दर्द, तो राहत के लिए ये योग आसन आजमाएं