हलफनामें में कहा गया है कि जीत के बाद उम्मीदवार रोड शो या फिर रैली भी नहीं निकालेंगे. यदि वो इन शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी जीत को रद्द किया जा सकता है या फिर उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में आज फैसले का दिन है. वोटिंग के करीब दो महीने बाद विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस’ में आज वोटों की गिनती जारी है. छात्रसंघ के चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5 और सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए 4-4 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों में ABVP, NSUI, SFI और आइसा में कौन बाजाी मारेगा, हम यहां चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट दे रहे हैं.
अपडेट@11.40 AM
तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. एबीवीपी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव आगे चल रहे हैं और एनएसयूआई के जॉइंट सेक्रेटरी पद का उम्मीदवार आगे चल रहा है.
अपडेट@11 AM
दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक की गिनती में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चारों उम्मीदवार NSUI के उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं.
एक नजर में DUSU चुनाव, जानें क्या है
अध्यक्ष पद कौन कौन है मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.
उपाध्यक्ष पद पर किस किस में टक्कर
उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नंदल और आइसा के आयुष मंडल मैदान में हैं.
सचिव पर पर किसमें मुकाबला
सचिव पद के लिए एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल का मुकाबला एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा और एसएफआई की अनामिका के. से है.
संयुक्त सचिव के लिए किसकी टक्कर
संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया का मुकाबला एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल से है.
अभी ABVP का है कब्जा
वर्तमान में छात्रसंघ में अध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सचिव के पदों पर आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी का कब्जा है. उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का कब्जा है. बता दें कि इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया है, जो पिछले 10 सालों में सबसे कम मतदान था.
(इनपुट्सः भाषा)
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …