April 2, 2025
Eid wishes: खुशी से भरी हो ईद उल फितर आपके लिए... सभी को भेजिए ईद के खास मैसेज और कह दीजिए eid mubarak

Eid Wishes: खुशी से भरी हो ईद उल फितर आपके लिए… सभी को भेजिए ईद के खास मैसेज और कह दीजिए Eid Mubarak​

Eid 2025 Wishes: अपने जिन दोस्तों और रिश्तेदारों से आप मिल नहीं पा रहे उन्हें यहां दी ईद की खास मुबारकबाद भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर किसी के भी चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट.

Eid 2025 Wishes: अपने जिन दोस्तों और रिश्तेदारों से आप मिल नहीं पा रहे उन्हें यहां दी ईद की खास मुबारकबाद भेज सकते हैं. इन मैसेजेस को पढ़कर किसी के भी चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट.

Eid 2025: ईद उल फितर को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. रमजान खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है. रमजान के पाक महीने में रोजा रखा जाता है और फिर शव्वाल का चांद दिखने के अगले दिन ईद मनाते हैं. ईद की सुबह नमाज पढ़कर होती है और पूरे दिन मेल-मिलाप चलता है. सभी इस दिन नए कपड़े पहनकर तैयार होते हैं, घर में पकवान तैयार किए जाते हैं, एकदूसरे के साथ बैठकर समय बिताया जाता है और सभी को ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) देकर त्योहार पूरा होता है. जिन लोगों से आप मिल नहीं पा रहे या जिन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद नहीं दे पा रहे, उन्हें यहां दिए मैसेजेस भेज सकते हैं. इन मैसेजेस (Eid Messages) को भेजकर ईद की मुबारकबाद देंगे तो पढ़ने वालों का चेहरा खिल उठेगा.

Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया

ईद मुबारक के मैसेजेस | Eid Mubarak Messages | Eid Wishes

देखो ईद का त्यौहार आया, जब चांद नज़र आया
ख़ुशियों की सौगात लाया, ईद-उल-फ़ितर आया.
ईद मुबारक!

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक!

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक.

ईद मुबारक!

Latest and Breaking News on NDTV

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
ईद मुबारक!

आग़ाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
जिसने भी रखे रोज़े.
ईद मुबारक!

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
ईद मुबारक!

फ़लक़ पर चांद सितारे निकले हैं
सब ख़ुशी से मिलने लगे हैं
ईद की मिठास घुलने लगी है
देखो सबके विचार मिलने लगे हैं.
ईद मुबारक!

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

बादत से दिल को आबाद करना
और ग़ुनाहों को दिल से आज़ाद करना
हमारी बस इतनी गुजारिश है
कि हमें भी दुआ में याद करना.
ईद मुबारक!

कोई इतना चाहे तो हमें बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक़ तो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना.
ईद मुबारक!

आया है आज का दिन ये मुबारक़
सजी है रंगों की महफ़िल हर तरफ़
ईद है उस ख़ुदा का नायाब तोहफ़ा
आप सब को हमारी तरफ़ से ईद मुबारक़.
ईद मुबारक!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.