Emergency Box Office Collection Day 12: इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सिर्फ 12 दिन हुए हैं और 12 दिनों में कंगना रनौत की इमरजेंसी कमाई के लिए हर दिन संघर्ष करती हुई दिख रही है.
Emergency Box Office Collection Day 12: लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने बीते दिनों सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म से एक्ट्रेस के फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बाकी फिल्मों की तरह कंगना रनौत की इमरजेंसी को भी कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सिर्फ 12 दिन हुए हैं और 12 दिनों में कंगना रनौत की इमरजेंसी कमाई के लिए हर दिन संघर्ष करती हुई दिख रही है.
कंगना रनौत की इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई. अच्छी शुरुआत के बावजूद, फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में विफल रही और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इमरजेंसी ने अपने दूसरे मंगलवार को 20 लाख रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.10 करोड़ रुपये हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 जनवरी को हिंदी मार्केट में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी दर 7.23% थी.
कंगना रनौत ने इमरजेंसी का ना केवल निर्देशन किया है बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं. इमरजेंसी आजादी के बाद भारत के इतिहास के सबसे उथल-पुथल भरे अध्यायों में से एक पर आधारित है. यह फिल्म 1975 से 1977 के 21 महीनों के दौरान सेट की गई है जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश भर में आपातकाल लागू किया था. कंगना रनौत ने इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म के सहायक कलाकारों में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाक नायर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हर बार फीका निकल रहा है तरबजू तो डाइटीशियन की यह ट्रिक काम कर जाएगी, फिर हर बार शहद सा मीठा निकलेगा Watermelon
Irritable Bowel Syndrome: आप IBS से हैं पीड़ित, किसी टेस्ट से नहीं बल्कि इस तरह घर पर लगाएं पता
कब है वरूथिनी एकादशी, जानिए वैशाख माह में रखे जाने वाले इस व्रत की पूजा विधि और महत्व