मुंबई. शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से ED की टीम पूछताछ करेगी। वर्षा इसके लिए मुंबई के ED ऑफिस पहुंच गई हैं। बता दें कि पात्रा चॉल स्कैम में उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। पात्रा चॉल जमीन घोटाला (Patra Chawl Land Scam Case) मामले में वर्षा राउत का भी नाम आया है। जिसके बाद पूछताछ की जा रही है।
वर्षा राउत पर भी आरोप
शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) पर भी पात्रा चॉल घोटाले में फेरफेर का आऱोप है। ईडी ने वर्षा राउत को पूछताछ के लिए तलब किया है क्योंकि उनके खाते में जमा किए गए पैसे का एक बड़ा हिस्सा प्रवीण राउत से मिला। बता दें कि प्रवीण को ही पात्रा चॉल के रीडिवेलपमेंट का काम मिला था। प्रवीण को संजय राउत का खास माना जाता है।
8 अगस्त तक कस्टडी में राउत
बता दें कि इस घोटाले में संजय राउत पहले से ही ED की कस्टडी में हैं। कोर्ट ने पहले उन्हें 4 अगस्त तक कस्टडी में रखा था उसके बाद दूसरी पेशी में उनकी कस्टडी बढ़ा कर 8 अगस्त कर दी गई थी। माना जा रहा है कि पुलिस संजय राउत और वर्षा को एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
संजय राउत को दिए गए थे पैसे
आरोप है कि प्रवीण राउत को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) से मंजूरी केवल इसलिए मिली थी कि वो संजय राउत के खास माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में प्रवीण ने अवैध तरीके से करीब 112 करोड़ रुपए लिए थे।
क्या है मामला?
पात्रा चॉल जमीन घोटाला 1,034 करोड़ रुपए का है। मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के री डेवलपमेंट के नाम पर यह घोटाला हुआ था। ईडी ने बताया था कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पात्रा चॉल के री डेवलपमेंट में शामिल था। 47 एकड़ में फैले महाराष्ट्र हाउसिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) में 672 किरायेदार रह रहे थे। आरोप है कि इस घोटाले से जुड़े बिल्डर प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के द्वारा संजय राउत की पत्नी के एकाउंट में 55 लाख रुपए ट्रांसफऱ किए थे। अब इन्ही पैसों को लेकर पूछताछ हो रही है।
More Stories
Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 6: 12 साल पुरानी फिल्म का 6 दिन में चमत्कार, एक्शन-कॉमेडी ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
प्रियंका चोपड़ा की पाकिस्तानी हमशक्ल को देख कर लोगों के उड़े होश, PHOTOS देख कर फैंस बोले- फैशन में भी ग्लोबल स्टार से जरा भी नहीं है कम
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर