अगर आपने EPS के तहत हायर वेजेस पर पेंशन पाने के लिए एम्पलॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो आपको एक रसीद (receipt) मिली होगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक एम्पलाई पेंशन स्कीम 1995 के तहत लगभग 97,640 EPFO मेंबर्स और पेंशनर्स को पेंशन ऑन हायर वेजेस (Pension On Higher Wages) मिलने की उम्मीद है. ‘द हिंदू’ की इस रिपोर्ट में कहा गया कि पेंशन ऑन हायर वेजेस पाने वाले लोगों की यह संख्या 8,401 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order – PPO) और 89,235 डिमांड नोटिस (demand notices) पा चुके लोगों को मिलाकर बताई गई है. रिपोर्ट की मानें तो, सिर्फ उन लोगों को ही डिमांड नोटिस भेजे गए हैं, जो पेंशन ऑन हायर वेजेज (PoWH) के लिए एलिजिबल पाए गए हैं. आपको बता दें कि ऐसा 4 नवंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेश का पालन करने के लिए किया जा रहा है.
EPS में पेंशन ऑन हायर वेजेस चुनने का ऑप्शन क्या है?
जब किसी एम्पलाई को हायर पेंशन का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है, तो वह EPS पेंशन प्लान में हायर एम्प्लायर कॉन्ट्रीब्यूशन (higher employer contribution) का विकल्प चुनता है. ध्यान दें कि 1 सितंबर, 2014 को EPF के मेंबर रहे एम्पलाई हायर पेंशन का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह विकल्प चुनने पर एक्स्ट्रा अमाउंट एक अलग पेंशन फंड में जमा किया जाता है, जो उस पैसे पर मिलने वाले ब्याज की वजह से धीरे-धीरे बढ़ता रहता है. इस तरीके से कुल पेंशन रकम बढ़ जाती है.
ऐसे चेक करें EPS हायर पेंशन एप्लिकेशन स्टेटस?
देशभर के तकरीबन 97,000 PF मेंबर्स (Provident Fund Members) और पेंशनर्स को एम्प्लॉई पेंशन स्कीम 1995 के तहत हायर पेंशन मिलने का इंतजार है. अगर आप भी उनमें शामिल हैं, जिन्होंने हाई पेंशन के लिए अप्लाई किया है, तो आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अगर आपने EPS के तहत हायर वेजेस पर पेंशन पाने के लिए एम्पलॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो आपको एक रसीद (receipt) मिली होगी. जब आप फॉर्म पूरा भर देते हैं, तो उसके बाद एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए EPFO की ओर से एक लिंक (URL) भी जारी किया जाता है. अगर आपको अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करना है तो नीचे बताएं गए इन स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
झारखंड चुनाव : RJD का चौंकाने वाला प्रदर्शन, 6 में से 5 सीटों पर चल रही आगे
शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू, पत्नी के साथ पहली वेडिंग फोटो हुई वायरल
महाराष्ट्र में NDA की बंपर जीत के बाद CM कौन? NDTV समिट में फडणवीस के किए गए ‘समाधान’ वाले इशारे से समझिए