बीजेपी सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपने ऊपर लगे जमीन घोटाले के आरोपों का जवाब देने चाहिए. बीजेपी सांसद ने अदाणी समूह पर लगे आरोपों को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि देश की कुछ ताकतें इसके दुष्प्रचार में लगी हैं.
कर्नाटक से बीजेपी के राज्य सभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने अदाणी समूह के नाम पर संसद में हंगामा करने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अदाणी समूह पर लगे आरोपों अमेरिका और देश की एजेंसियां जांच कर रही है. अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब अदाणी समूह को देना है, यह संसद का मामला नहीं है. बीजेपी सांसद ने अदाणी समूह पर लगे आरोपों को अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए यह साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि इस साजिश को नाकाम करने की जगह देश की कुछ ताकतें इस दुष्प्रचार का हिस्सा बन रही हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.बीजेपी सांसद ने कहा कि महायुति को महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस को ईवीएम का रोना नहीं रोना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ईवीएम की जगह अपने ऊपर लगे जमीन कब्जा करने और ट्रस्ट के नाम पर घोटाला करने के आरोपों का जवाब देना चाहिए.
बीजेपी सांसद ने क्यों बोला कांग्रेस पर हमला
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस की ओर से अदाणी समूह के नाम पर संसद में हंगामा करने पर उसे आड़े हाथों लिया. सिरोया ने कहा कि अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच हो रही है, आरोपों का जवाब अदाणी समूह को देना है, यह संसद का मामला नहीं है.बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष इसके बाद भी संसद नहीं चलने दे रहा है.
सिरोया ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि देश के वेल्थ क्रिएटर के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता यह काम बहुत सालों से कर रहे हैं.उन्होंन कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की साजिश विदेशी ताकतें रच रही है, अदाणी समूह पर लगे आरोप भी इसी साजिश का एक बड़ा हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों की इस साजिश को नाकाम करने की जगह देश की कुछ ताकतें उनसे हाथ मिलाकर इस दुष्प्रचार में शामिल हो गई हैं.उन्होंने कहा कि इस तरह से ये तत्व देश का बड़ा नुकसान कर रहे हैं.
देश की जनता देगी जवाब
बीजेपी सांसद ने कहा कि जब देश के उद्योगपति जब देश के बाहर जाकर अपना कारोबार फैला रहे हैं, ऐसे में इस तरह का दुष्प्रचार करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी नेता ने कहा कि देश की जनता बहुत जागरूक है, वह सब देख रही है और वह इस तरह के भुलावे में नहीं आएगी और इस बात का जवाब देगी.उन्होंने कहा कि सरकार भी इस बात का ध्यान रखेगी कि इस प्रकार का दुष्प्रचार न हो.
सिरोया ने कहा कि यह दुख की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस जो खुद कई आरोपों से घिरी हुई है, लेकिन वह अदाणी पर लगे आरोपों के पीछे छिप रही है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे खरीद घोटाले के आरोपों का जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे लोग अदाणी समूह की बात कर रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा है कि विपक्ष और कांग्रेस की ओर से बार-बार अदाणी का नाम लेना देश की राजनीति या लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें:Adani Group के शेयरों ने फिर मारी लंबी छलांग, अदाणी टोटल गैस का शेयर बना रॉकेट, करीब 17% उछला
NDTV India – Latest
More Stories
‘हेज फंड’ के साथ रिपोर्ट साझा करने पर हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सवालों के घेरे में
बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा
हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में