January 19, 2025
Exclusive : Pm मोदी ने दिखाया विजन, भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : Ndtv से बोले नवीन जिंदल

Exclusive : PM मोदी ने दिखाया विजन, भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले नवीन जिंदल​

Naveen Jindal Interview : जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका कार्यकाल पहले कार्यकाल से बेहतर होगा.

Naveen Jindal Interview : जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका कार्यकाल पहले कार्यकाल से बेहतर होगा.

भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के भविष्य को लेकर NDTV ने जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल से विशेष बातचीत की. कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने डोनाल्ड ट्रम्प के नीतियों से भारत-अमेरिका व्यापार पर संभावित प्रभावों पर अपनी राय व्यक्त की. जिंदल ने बजट 2025-26 पर भी अपने विचार साझा किए.

विकसित भारत के संकल्प परनवीन जिंदल
नवीन जिंदल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम आभारी है. उन्होंने हमलोगों को एक विजन दिखाया है, जिस पर हमलोग काम कर रहे हैं. विकसित भारत का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना प्रति व्यक्ति आय है, आम लोगों के आया को बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. हम सब इस विजन पर काम कर रहे हैं. अगर देश में हर व्यक्ति देश के हित को ध्यान में रखकर काम करें तो हमें दुनिया में विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनुभवी वित्त मंत्री हैं. उन्होंने कई बजट पेश किए हैं. आज देश आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उम्मीद है कि बजट 2025-26 देश को एक विकसित राष्ट्र की तरफ अग्रसर करेगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा.

‘PM मोदी ने एक विजन दिखाया’
नवीन जिंदल ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम आभारी है. उन्होंने हमलोगों को एक विजन दिखाया है, जिस पर हमलोग काम कर रहे हैं. विकसित भारत का सबसे महत्वपूर्ण पैमाने प्रति व्यक्ति आय है, आम लोगों के आए बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. हम सब इस विजन पर काम कर रहे हैं. अगर देश में हर व्यक्ति देश के हित को ध्यान में रखकर काम करें तो हमें दुनिया में विकसित भारत बनने स से कोई नहीं रोक सकता.

जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका कार्यकाल पहले कार्यकाल से बेहतर होगा. डोनाल्ड ट्रंप के नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. भारत के साथ अमेरिका के अच्छे रिश्ते रहे हैं. भारत और अमेरिका के बीच संबंध सिर्फ सरकार पर आधारित नहीं है, बल्कि पीपल टू पीपल रिलेशनशिप बहुत अच्छी है. अमेरिका में लाखों भारतीय नागरिक काम करते हैं. अमेरिका को शक्तिशाली बनाने में भारतीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

NDTV से बातचीत में नवीन जिंदल ने कहा मुझे उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे. नरेंद्र मोदी के डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छे संबंध है. मुझे लगता है इसका फायदा भारत को मिलेगा. उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय जिओ पॉलिटिक्स में जो युद्ध चल रहे हैं, वह खत्म होंगे. भारत को और पूरी दुनिया को आशा है कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हालात बेहतर होंगे. विश्व में भारत का कद बढ़ रहा है और भारत हमेशा शांति की बात करता है.

भारतीय नागरिक के भारतीय ध्वज फहराने के अधिकार पर…
NDTV से नवीन जिंदल ने कहा कि 1993 में जब मैं पहली बार अपने घर पर झंडा फहराया था. मैं 22 साल का था. लेकिन उसी दिन शाम को झंडा मेरे घर पर उतार दिया गया. मुझे बताया गया कि हमें घर पर झंडा लगाने की अनुमति नहीं है. 10 साल तक कानूनी संघर्ष करना पड़ा…फिर 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया की झंडा फहराना एक भारतीय नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. तब से यह हक पहली बार भारतीय नागरिकों को मिला कि हम देश के पावन प्रतीक राष्ट्रीय झंडे को अपने घर पर फहरा सकते हैं.

नवीन जिंदल ने कहा कि आज पूरे देश में जगह-जगह पर लोग घर पर झुग्गी झोपड़ियां पर, दुकानों पर झंडा फहराते हैं.न हमने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया का गठन किया, इस सोच को लोकप्रिय बनाने के लिए. आज देश में 750 जगह पर ऊंचे झंडा देश के अलग-अलग हिस्सों में लगे हुए हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.