एग्जिट पोल के नतीजों से ये भी साफ हो जाएगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से सरकार बना सकते हैं या BJP यहां फिर से ‘कमल’ खिलाएगी. महाराष्ट्र की जनता ने इस बार किसे मौका दिया. दूसरी ओर, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव BJP और खासकर योगी सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि यूपी की जनता किसे अपना आशीर्वाद दे रही है.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं. वहीं, 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. संवेदनशील सीटों पर वोटिंग 4 बजे तक खत्म हो चुकी है. बाकी सीटों पर भी वोटिंग शाम 6 बजे तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद 6 बजे से तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. एग्जिट पोल के अनुमानों से महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तस्वीर करीब-करीब साफ हो जाएगी. इसका भी अनुमान हो जाएगा कि महाराष्ट्र में BJP के नेतृत्व वाली महायुति फिर से सरकार बनाने जा रही है या जनता ने इस बार INDIA के साथ खड़े होने का फैसला किया है. विपक्षी गठबंधन INDIA महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ रही है.
एग्जिट पोल के नतीजों से ये भी साफ हो जाएगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से सरकार बना सकते हैं या BJP यहां फिर से ‘कमल’ खिलाएगी. दूसरी ओर, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव BJP और खासकर योगी सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि यूपी की जनता किसे अपना आशीर्वाद दे रही है.
NDTV के पोल ऑफ पोल्स में आप सभी एग्जिट पोल के नतीजे एक साथ एक ही जगह देख पाएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने