January 20, 2025
Fbi की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप

FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप​

FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप

FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव ; डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने FBI की अगुवाई के लिए काश पटेल सही चुनाव बताया. एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को घोषणा की कि वह डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले जनवरी में इस्तीफा दे देंगे. एफबीआई द्वारा जारी की गई टिप्पणियों में रे ने ब्यूरो के कर्मचारियों से कहा, “सप्ताह भर के सावधानीपूर्वक विचार के बाद, मैंने निर्णय लिया है कि ब्यूरो के लिए सही बात यह है कि मैं जनवरी में वर्तमान प्रशासन के अंत तक सेवा करूं और फिर पद छोड़ दूं.”

ट्रंप को 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेनी है. उन्होंने शीर्ष अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसी के प्रमुख के रूप में रे की जगह अपने करीबी और वफादार काश पटेल के नामांकन की घोषणा की है.क्रिस्टोफर रे के इस्तीफे पर ट्रंप ने खुशी जताई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.