अगर आप लंबे समय से फ्लैट पेट करना चाहते हैं, लेकिन हो नहीं पा रहा है, तो आज न्यूट्रिशनिस्ट बता रहे हैं, किन चीजों को शाम और रात के समय खाने से बचना चाहिए. आईए जानते हैं इस बारे में.
Pet Patla Kaise Kare : हर कोई एक अच्छी बॉडी चाहता है. जिसमें फ्लैट पेट का काफी लोगों का सपना है. ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से फ्लैट पेट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मनचाहा परिणाम दिख नहीं रहा है, जो आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए आप बिल्कुल वैसा पेट हासिल कर सकते हैं, जैसा कि आपने कल्पना की है.
हम ये मान लेते हैं कि फ्लैट पेट के लिए आपने कई तरह की डाइट और जिम एक्सरसाइज की कोशिश की है, लेकिन अगर आपकी खाने की आदतों में गड़बड़ है, तो यकीन आपके लिए फ्लैट पेट हासिल करना मुश्किल हो सकता है. बता दें, कुछ खाद्य पदार्थ दिन के समय खाने के लिए बेहतर होते हैं और रात में उन्हें खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि खाद्य पदार्थों को रात के समय खाने से बचना चाहिए.
फ्लैट टमी के लिए क्या करें?- What to Do for Flat Tummy
1. मीठा खाना (Sugary Foods)
अगर आप फ्लैट पेट चाहते हैं, तो शाम 6 बजे के बाद मीठा खाना जैसे केक, कुकीज और चॉकलेट आदि खाने से परहेज करें. कैलोरी में हाई होने के कारण मीठा खाना पेट की चर्बी जमा कर सकते हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है. यह बदलाव करना शुरू में थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक बार जब आप ऐसा कर लेंगे तो आपको खुद ही अच्छा लगेगा.
2. हैवी प्रोटीन (Heavy Proteins)
एक्सपर्ट रात में भारी प्रोटीन से बचने की भी सलाह देते हैं. जबकि प्रोटीन स्वस्थ है, लाल मांस और करी जैसा हैवा खाना पचाने में मुश्किल हो सकते हैं, जिससे सोते समय पेट की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, जो चिकन ब्रेस्ट या अंडे जैसे हल्के प्रोटीन का सेवन करने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें :Explainer: क्या आपके नाखूनों का रंग पड़ गया है पीला? जानें इसकी वजह और इलाज
3. कार्बोनेटेड ड्रिंक्स (Carbonated Drinks)
हम सभी जानते हैं कि कार्बोनेटेड ड्रिंक्स हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छे नहीं हैं. जब आप फ्लैट पेट पाने की कोशिश कर रहे हों, तो इनसे पूरी तरह बचना जरूरी है, खासकर शाम 6 बजे के बाद। इनमें सोडा, बियर और स्पार्कलिंग पानी शामिल हैं, जो गैस, सूजन और वसा बढ़ने का कारण बन सकते हैं.
4. डेयरी (Dairy)
न्यूट्रिशनिस्ट लोगाप्रितिका श्रीनिवासन शाम 6 बजे के बाद डेयरी प्रोडक्ट से दूर रहने की सलहा दी जाती है. डेयरी प्रोडक्ट पेट के लिए काफी भारी होते हैं और इससे पेट फूलने और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में शाम और रात में दूध, पनीर, दही और क्रीम से बचने की सलाह दी जाती है. आप इन सभी का सेवन दिन में कर सकते हैं.
5. रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट (Refined Carbohydrates)
रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट एक और ऐसी चीज है जिससे शाम और रात के समय बचना चाहिए. चाहे आप सफेद चावल, पास्ता या ब्रेड पसंद करते हों, उन्हें अपने खाने में शामिल करना बंद कर दें. इनका सेवन करने से इंसुलिन बढ़ सकता है और पेट की चर्बी बढ़ सकती है.
6. गहरी तली हुई (Deep-Fried)
फ्रेंच फ्राइज, पकौड़े, कचौड़ी और समोसे जैसे तले हुए खाद्य पदार्थों को शाम 6 बजे के बाद खाने से बचें. न्यूट्रिशनिस्ट कहते हैं कि इन खाद्य पदार्थों में कैलोरी अधिक होती है और ये मेटाबॉलिजम को धीमा कर सकते हैं, जिससे अत्यधिक वसा जमा हो सकती है.
NDTV India – Latest
More Stories
बस में लिपस्टिक-नेलपॉलिश बेचता था ये एक्टर, जया बच्चन के एक कॉल ने बदल दी लाइफ और बना डाला हीरो
एनएचएआई ने वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 5,614 किलोमीटर राजमार्गों का किया निर्माण
कौन हैं पूनम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया RBI का डिप्टी गवर्नर