G20 Summit: पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा बेहद खुशीभरा होता है. कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, AI और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करते रहेंगे, हमने इस बारे में बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन (PM Modi In G20 Summit) से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा और AI जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के दौरान फ्रांस इस साल की शुरुआत में पेरिस में ओलंपिक खेलों और पैरालिंपिक की सफल मेजबानी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति की सराहना भी की.
ये भी पढ़ें-बाइडेन के मिसाइल दांव के साथ नहीं ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी? जानिए G-20 से लेकर रूस की रणनीति
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा बेहद खुशीभरा होता है. कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, AI और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करते रहेंगे, हमने इस बारे में भी बात की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देश लोगों के बीच रिश्तों को बढ़ने के लिए भी मिलकर काम करेंगे.”
It is always a pleasure to meet with Prime Minister @NarendraModi, as our partnership with India is both rich and multifaced.
We reviewed the progress on the initiatives launched during my State visit last January, as well as key international issues. pic.twitter.com/WSatqfqout
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) November 19, 2024
पीएम मोदी-मैक्रों के बीच हुई क्या बात?
पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में ब्राजील में हो रही जी 20 बैठक को “भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने” के रूप में वर्णित किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से मुलाकात की.
मोदी-मैक्रों के बीच इन मुद्दों पर चर्चा
वहीं विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, “दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, एआई, डीपीआई के क्षेत्रों में भारत-फ्रांस रिश्तों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने इंडो-पैसिफिक समेत क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए.”
बाइडेन से मिले पीएम मोदी, क्या बात हुई?
नाइजीरिया की दो दिन की यात्रा खत्म कर रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर पहुंचे पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल के नेताओं समेत कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. इसके पहले दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर उनके साथ बातचीत की थी. हालांकि ये सामने नहीं आया कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई. पीएम मोदी ने सोमवार को शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं से भी बातचीत की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में क्या आ सकता है बदलाव
30 करोड़ के बजट में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, कहलाई 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म, अब आ रहा है पार्ट 2!
विवियन डीसेना को ले डूबीं ये 5 बातें, मेकर्स ने ही बिगाड़ डाला था टीवी के सुपरस्टार का खेल