Game Changer Trailer: साउथ की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. इसी बीच साउथ की एक और फिल्म गेम चेंजर भी दस्तक देने आ रही है.
Game Changer Trailer: साउथ की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. हर दिन के साथ पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म जल्द ही 1800 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है. लेकिन इस ही साउथ से एक और शानदार फिल्म आ गई है. राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शंकर के निर्देशन वाली गेम चेंजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है और राम चरण को अनोखे अवतार में देखा जा सकता है. फिल्म के निर्माता दिल राजू हैं.
गेम चेंजर ट्रेलर
राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. गेम चेंजर के चार गानों को 75 करड़ रुपये के बड़े बजट मे शूट किया गया है. वैसे भी डायरेक्टर शंकर को बिग बजट फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. हालांकि उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और कमल हासन की की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
गेम चेंजर तेलुगू पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अक्तूबर 2021 में शुरू हुई थी और जुलाई 2024 में पूरी हुई. गेम चेंजर को हैदराबाद, न्यूजीलैंड, विशाखापत्तनम, मुंबई और चंडीगढ़ में शूट किया गया. फिलम का म्यूजिक एस. थमन का है.
NDTV India – Latest
More Stories
फिल्म में 1 सेकेंड का भी रोल नहीं लेकिन फिर भी पोस्टर में छाए हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी की फोटो के साथ क्यों हुआ ये खेल ?
दिल्ली के शाहदरा में रेलिंग से टकराई अनियंत्रित कार, युवती गंभीर रूप से घायल
सोने से लदी दुल्हन, कैश से भरा बैग, चीनी शादी में दूल्हा दुल्हन के इस ठाठ को देख फटी रह जाएंगी आंखें