इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक ग्रीन कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. वह गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर ‘गणपति बप्पा’ का स्वागत किया. अनन्या ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की कई तस्वीरें भी शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक ग्रीन कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. वह गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा इन तस्वीरों में उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना भी दिख रही हैं. उन्होंने फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, “घर में आपका स्वागत है बप्पा”.
अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भावना की बेटी हैं. उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था. इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और इसे नोकिया स्टूडियो तथा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल थी. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और आदित्य सील भी थे.
इसके बाद अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म की. इसके अलावा वह ‘खाली पीली’ और ‘गहराइयां’ में भी दिखाई दीं. उन्होंने पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित 2022 की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ से अपना तेलुगु डेब्यू किया था. अनन्या पांडे ‘ड्रीम गर्ल 2′ और ‘खो गए हम कहां’ में भी अहम किरदारों में दिखी हैं. उनकी अगली फिल्म ‘सीटीआरएल’ है, जो एक थ्रिलर फिल्म है. अनन्या की वेब सीरीज कॉल मी बे हाल ही में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें:अनन्या पांडे की कॉल मी बे हुई रिलीज, रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लांको ने दिया ये रिएक्शन
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में खिलाते हैं रबड़ी वाला प्रसाद
क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला