GATE 2025 FAQs: आगामी वर्ष की गेट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसी बीच आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 परीक्षा तिथि, एप्लिकेशन और टेस्ट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दिया है.
GATE 2025 Exam Date And Frequently Asked Questions (FAQs): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने 28 अगस्त से अंडरग्रेजुएट (UG) इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है. गेट 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 26 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे. इसी बीच आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 के लिए गेट एफएक्यू 2024 यानी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) प्रकाशित किए हैं, जिसमें आवेदन, परीक्षा पैटर्न और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. संस्थान द्वारा जारी गेट एफएक्यू 2024 (GATE FAQ 2025) के अनुसार गेट 2025 परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को दो पेपर चुनने का विकल्प भी दिया जाएगा.
NIOS Date Sheet 2024: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट जारी, जानिए किस दिन से होगी परीक्षा
GATE 2025 FAQs: कब तक भरे जाएंगे फॉर्म
गेट एफएक्यू 2024 के अनुसार बिना विलंब शुल्क के गेट पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है. जो लोग समय सीमा से पहले पंजीकरण करने में विफल रहते हैं, वे 7 अक्टूबर 2024 से पहले विलंब शुल्क का भुगतान करके गेट 2025 आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. आईआईटी गेट बाद में बुनियादी ढांचे की उपलब्धता और शेड्यूलिंग व्यवहार्यता के अधीन अतिरिक्त दो-पेपर कांम्बिनेशन की घोषणा कर सकता है, जिसे गेट 2025 वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा.
GATE 2025 FAQs: एग्जाम सेंटर चुनने का नहीं होगी विकल्प
उम्मीदवारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या उन्हें परीक्षा शहर, परीक्षा पत्र और कैटेगरी बदलने की अनुमति होगी, संस्थान ने कहा कि उन्हें गेट 2025 पंजीकरण की समय सीमा के बाद और सुधार अवधि के दौरान फॉर्म में बदलाव करने की अनुमति होगी. हालांकि, उन्हें एग्जाम सत्र चुनने का विकल्प नहीं दिया जाएगा.
GATE 2025 FAQs: किन शहरों में होगी परीक्षा
गेट 2025 परीक्षा किन शहरों में होगी, इस सवाल के जवाब पर संस्थान ने कहा कि गेट परीक्षा के एग्जाम सेंटर देशभर में होंगे. गेट 2025 एग्जाम सेंटर को 8 जोन में विभाजित किया गया है. इस साल इसका कोई अंतरराष्ट्रीय एग्जाम सेंटर नहीं है. अगर कोई विदेशी छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहता है, तो उसे भारत में एग्जाम सेंटर का चुनाव करना होगा.
GATE 2025 FAQs: दो-पेपर कांम्बिनेशन का विकल्प
आईआईटी रूड़की ने उम्मीदवारों को एक ही आवेदन फॉर्म भरने का निर्देश दिया है, भले ही वे दो-पेपर कांम्बिनेशन का विकल्प चुनें. गेट का प्रत्येक पेपर 100 अंकों के लिए होगा. जनरल एप्टीट्यूट सभी पेपरों के लिए होगा. गेट 2025 में जनरल एप्टीट्यूट का पेपर 15 अंक और विषय से संबंधित प्रश्न 85 अंकों के लिए होंगे.
GATE 2025 FAQs: कब होगी परीक्षा
आगामी वर्ष गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा. आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 18 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र चुनाव : सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट हारे
महाराष्ट्र में यह हैं सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार, 162 वोट से जीते AIMIM प्रत्याशी
हेमंत सोरेन : 2024 की शुरुआत में पहुंचे थे जेल तो आखिर में मिली जबरदस्त चुनावी जीत