GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 2 जनवरी को जारी नहीं किया जाएगा. आईआईटी रुड़की ने नोटिस जारी कर गेट एडमिट कार्ड 2024 रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है.
GATE 2025 Admit Card Release Date Postponed: गेट परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है. इस साल गेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2025 से किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज, 2 जनवरी 2025 जारी किया जाना था. लेकिन एडमिट कार्ड जारी करने से ठीक पहले आईआईटी रुड़की ने गेट एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख को टाल दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) ने गेट 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 7 जनवरी, 2025 तक के लिए टाल दी है. उम्मीदवार गेट एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर लिंक सक्रिय होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस साल भी परीक्षा 30 पेपरों के लिए होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन गेट एडमिट कार्ड साथ लाना होगा. वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो आईडी का भी होना जरूरी है.
गेट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to download GATE 2025 Admit Card)
सबसे पहले उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर गेट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर इनरॉलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
गेट एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
अब एडमिट कार्ड को सेव करें और इसका प्रिंटआउट निकाल भविष्य के लिए सहेजें.
NDTV India – Latest
More Stories
भांजी की शादी से नाराज था मामा, गुस्से में मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में मिलाया जहर
शेख हसीना का पासपोर्ट बैन कर क्या साबित करना चाहता है बांग्लादेश?
झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में फिर एंट्री, BJP में होंगे शामिल