January 22, 2025
Gate 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, 30 पेपरों के लिए फरवरी में होगी परीक्षा, जल्दी करें Apply

GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, 30 पेपरों के लिए फरवरी में होगी परीक्षा, जल्दी करें Apply​

GATE 2025 Registration: विलंब शुल्क के बिना गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.

GATE 2025 Registration: विलंब शुल्क के बिना गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.

GATE 2025 Registration Last date:आज गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee) आज यानी 26 सितंबर को गेट 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025)के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं और वहां दिए गए लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. विलंब शुल्क के साथ गेट 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 को होगी.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर में होगी जारी, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से शुरू

गेट 2025 में 30 पेपर

इस साल की तरह अगले साल भी गेट परीक्षा 29 की जगह 30 पेपरों के लिए होगी. एक उम्मीदवार को एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर में बैठने की अनुमति होगी. गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

गेट 2025 टेस्ट पेपर कोड

एरोस्पेस इंजीनियरिंग एई

जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स जीजी

एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एजी

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग आईएन

आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग एआर

मैथमेटिक्स एमए

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बीएम

मेकेनिकल इंजीनियरिंग एमई

बायोटेक्नोलॉजी बीटी

माइनिंग इंजीनियरिंग एमएन

सिविल इंजीनियरिंग सीई

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एमटी

केमिकल इंजीनियरिंग सीएच

नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग एनएम

कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सीएस

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग पीई

केमिस्ट्री सीवाई

फिजिक्स पीएच

डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीए

प्रोडेक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग पीआई

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ईसी

स्टैटिक्स एसटी

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ईई

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस टीएफ

एनवॉरन्मेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग ईएस

इंजीनियरिंग साइंस एक्सई

इकोलॉजी एंड ईवलूशन ईवाई

ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस एक्स एच

जियोमेट्रिक्स इंजीनियरिंग जीई

लाइफ साइंस एक्सएल

JEE क्लियर करने वाले दिहाड़ी मजदूर के बेटे की छिनी IIT सीट, क्योंकि समय पर नहीं जुटे फीस के पैसे

गेट 2025 आवेदन शुल्क

गेट 2025 परीक्षा के लिए महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमित अवधि के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये जबकि विस्तारित अवधि के लिए 1400 रुपये देना होगा. वहीं जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए,नियमित अवधि के लिए 1800 रुपये शुल्क और विस्तारित अवधि के लिए 2300 रुपये देना होगा.

ICAI CA November 2024 Exam: सीए फाइनल नवंबर परीक्षा 2024 स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

गेट 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for GATE 2025 Registration

सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन सेक्शन के तहत अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा.

सबमिट पर क्लिक करें और खाते में लॉगिन करें.

इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अंत में सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.