Goa Academic Session 2025: गोवा में शैक्षणिक सत्र जून के बजाय अप्रैल में शुरू करने का फैसला लिया है.
Goa Academic Session 2025: गोवा में शैक्षणिक सत्र जून के बजाय अप्रैल में शुरू होने के बाद सोमवार को स्कूलों में छात्रों की 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत जून में की जाती थी, लेकिन तटीय राज्य में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र अप्रैल में शुरु किया गया है. कई अभिभावकों ने अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू करने के सरकार के फैसले के खिलाफ यहां राज्य शिक्षा निदेशालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के कुल 2,153 स्कूल हैं.
गोवा के स्कूलों में 100 प्रतिशत रही अटेंडेंस
सोमवार को क्लास 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए क्लासेस शुरू की गईं. राज्य के शिक्षा सचिव प्रसाद लोलयेकर ने सोमवार सुबह पणजी के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर पहले दिन छात्रों की उपस्थिति और उनकी प्रतिक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने कहा, “हम यह भी जानना चाहते थे कि क्या छात्र शैक्षणिक वर्ष की समय सीमा आगे बढ़ाए जाने से परेशान हैं. गोवा में स्कूलों में 90 प्रतिशत उपस्थिति है. कुछ स्कूलों से 100 प्रतिशत उपस्थिति की भी सूचना मिली है. सभी छात्र स्वेच्छा से आए हैं.”
80 प्रतिशत छात्र इस फैसले से हैं खुश
लोलयेकर ने छात्रों से बातचीत के बाद बताया कि अप्रैल में नया सत्र शुरु होने से 80 प्रतिशत छात्र सरकार के निर्णय से खुश हैं. हालांकि, कुछ छात्रों ने गर्मी को लेकर असुविधा जताई. उन्होंने बताया कि छात्रों ने स्कूलों में खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की भी मांग की है.
NDTV India – Latest
More Stories
हीरो नहीं विलेन पर आया इन 4 एक्ट्रेस का दिल, एक का पति तो है क्राइम मास्टर गोगो
CSIR NET 2024: कब जारी होगा सीएसआईआर नेट का रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अब तक 13 याचिकाएं पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, जानिए किसने दायर की