Goa HSSC Result 2025 Date: गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड ने ऑफिशियल नोट जारी कर रिजल्ट की डेट और टाइम की पुष्टि की. इस साल 33, 668 विद्यार्थियों ने गोवा बोर्ड एचएसएससी 12वीं की परीक्षा दी है.
Goa Board Class 12th Result 2025: गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा आज गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा. गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद रिजल्ट का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए स्टूडेंट को सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्टर्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा. जीबीएसएचएसई ने खुद गोवा एचएसएससी रिजल्ट 2025 डेट और टाइम का ऐलान किया है. गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय और ओवरऑल 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है.
JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
बोर्ड ने ऑफिशियल प्रेस नोट में कहा, ”एचएसएससी पब्लिक परीक्षा मार्च 2025 का परिणाम 27/03/2025 को शाम 5.00 बजे गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पोरवोरिम, गोवा के कॉन्फ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर में घोषित किया जाएगा.” बोर्ड ने कहा कि गोवा एचएसएससी 2025 मार्कशीट 29 मार्च, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट service1.gbshse.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी.
Goa HSSC Result 2025 : इन वेबसाइटों से चेक करें
-
gbshse.in
-
results.gbshsegoa.net
-
service1.gbshse.in
JNVST Class 6 Result 2025: जेएनवीएसटी कक्षा 6 के नतीजे घोषित घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
10 फरवरी से 1 मार्च तक चली थी परीक्षा
इस साल गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक किया गया था. गोवा एचएसएससी परीक्षा का आयोजन प्रदेश के राज्यभर के 20 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 17686 रेगुलर स्टूडेंट के साथ आर्ट्स के 4068, कॉमर्स के 5085, साइंस के 6086 और वोकेशन कोर्स के 2447 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
NDTV India – Latest