जुलाना के गांव के लोगों से हमारे रिपोर्टर पल्लव मिश्रा ने बातचीत की. उन्होंने हरियाणा में चुनावी माहौल पर और कांग्रेस द्वारा विनेश फोगाट को टिकट देने को लेकर कई सवाल किए.
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट इस बार प्रदेश की सबसे बड़ी हॉट सीट बन गई है. यहां कांग्रेस ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है तो उनके सामने जननायक जनता पार्टी के मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा हैं. अमरजीत ढांडा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि विनेश के परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है इसलिए पहले वो उन्हें आशीर्वाद देने जाते थे क्योंकि वह गांव की बहू हैं लेकिन इस बार वह उम्मीदवार हैं तो वो उनका सामना करेंगे. उन्होंने विनेश को टिकट देने पर भी सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है.
जुलाना के गांव के लोगों से हमारे रिपोर्टर पल्लव मिश्रा ने बातचीत की. उन्होंने हरियाणा में चुनावी माहौल पर और कांग्रेस द्वारा विनेश फोगाट को टिकट देने को लेकर कई सवाल किए. एक से उन्होंने पूछा कि क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस से कौन चुनाव लड़ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विनेश फोगाट को उतारा है. उन्होंने विनेश को लेकर उनकी सोच के बारे में भी सवाल किया. इस पर शख्स ने कहा कि वो विनेश को टिकट मिलने से खुश हैं और वो उन्हें जिताएंगे भी.
वहीं एक अन्य से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी समर्थक है. इस पर जब रिपोर्टर पल्लव ने सवाल किया अभी तक बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है तो वो आपके पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं उतारती है तो आप किसे वोट देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी का समर्थन करते हैं. वहीं कुछ युवाओं से इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी समर्थक हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में खिलाते हैं रबड़ी वाला प्रसाद
क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद, 1500 दंगाइयों को माफी… कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी, देखिए क्या-क्या बदला