GSEB Board Exam Dates 2025: गुजरात बोर्ड ने जीएसईबी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. टाइम टेबल के अनुसार गुजरात 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी.
Gujarat GSEB Board Class 10th, 12th Exam Time Table Out: अक्टूबर का महीना आते-आते सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. गुजरात बोर्ड ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, गांधीनगर ने जीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में शुरू होंगी. गुजरात एसएससी यानी कक्षा 10वीं और एचएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2025 तक चलेंगी. गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र जीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in और gsebeservice.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
जीएसईबी एसएससी, एचएससी डेटशीट 2025 (GSEB SSC HSC Date Sheet 2025)
गुजरात बोर्ड द्वारा जीएसईबी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 कक्षा 10वीं यानी एसएससी के संस्कृत प्रथम और कक्षा 12वीं यानी एचएससी के साइंस, जनरल, उत्तर बुनियाद, संस्कृत मध्यमा और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए जारी किया गया है. गुजरात एसएससी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में वोकेशनल कोर्स को छोड़कर सभी विषयों के क्यूश्चन पेपर कुल 80 मार्क्स के होंगे. छात्रों को सुबह 10 बजे से 10.15 बजे तक 15 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा. यह समय स्टूडेंट को आंसर बुक पर विवरण भरने के लिए भी दिया जाता है.
CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें
बोर्ड ने कहा, ”गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के वोकेशनल सब्जेक्ट के 41, 42, 43, 44, 49, 50, 76, 78, 80, 82, 84, 86, 88, 90, 92 और 94 के प्रश्न पत्र 30 अंकों के होंगे. प्रश्न पत्र पढ़ने और आंसर-बुक भरने के लिए उक्त प्रश्न पत्र का समय 10:00 बजे से 10:15 बजे तक होगा और उत्तर लिखने के लिए 10:15 बजे से 11:15 बजे तक होगा.”
गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025
गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 टाइमटेबल के अनुसार जीएसईबी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी एसएससी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक चलेंगी. जीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट यानी सिर्फ मॉर्निंग में आयोजित की जाएंगी.
जीएसईबी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 (GSEB Class 10 Board Exam Timetable 2025)
27 फरवरी 2025 – फर्स्ट लैंग्वेज- गुजराती/हिंदी/मराठी/अंग्रेज़ी/उर्दू/सिंधी/तमिल/तेलुगु/ओडिया
1 मार्च 2025- स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स / बेसिक मैथमेटिक्स
3 मार्च 2025- सोशल साइंस
5 मार्च 2025- इंग्लिश (सेकेंड लैंग्वेज)
6 मार्च 2025- गुजराती (सेकेंड लैंग्वेज)
8 मार्च 2025- साइंस
10 मार्च 2025 -सेकेंड लैंग्वेज (हिंदी/सिंधी/संस्कृत/फ़ारसी/अरबी/उर्दू), हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, ट्रैवल एंड टूरिज्म, रीटेल और अन्य
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव