Har Ghar Tiranga Abhiyan: जम्मू-कश्मीर में सक्रिय एक आतंकवादी के भाई का रविवार को स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराते फोटो वायरल हो रहा। सक्रिय आतंकवादी जाविद मट्टू हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। वह हार्डकोर सक्रिय आतंकवादी है और अधिकतर समय अपना पाकिस्तान में ही रहकर गुजार रहा। आतंकवादी का भाई रईस मट्टू, परिवार के साथ सोपोर में रहता है।
हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुआ रईस
जाविद मट्टू 11 साल से पाकिस्तान में रहकर आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी जाविद का भाई रईस उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रहता है। वह अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए देखा जा सकता है। रईस का तिरंगा फहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगा का मेगा आयोजन
जम्मू-कश्मीर में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हर घर तिरंगा की मेगा रैलियां निकाली जा रही हैं। इन रैलियों में स्थानीय लोग खूब हिस्सा ले रहे हैं। इन रैलियों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के हर घर में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जगाना है।
उपराज्यपाल ने कहा-राज्य के युवा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा देश को 2047 तक विकसित बनाने के पीएम के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जब भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा तो जम्मू-कश्मीर का योगदान अन्य राज्यों के योगदान के बराबर होगा।
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। ट्वीटर पर पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है। यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं।
More Stories
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी 10 साल पुरानी फोटो, बताया क्यों घटाया 30 किलो वजन, पहचान पाए क्या फैंस
बिहार सरकार की अनोखी पहल, अल्पसंख्यक बेटियों को बना रहे हुनरमंद और आत्मनिर्भर
कितने करोड़ में बनीं थी कल्ट फिल्म शोले और कितना किया था कलेक्शन, धर्मेंद्र और हेमा से लेकर अमिताभ-जया तक किसको कितनी मिली थी फीस ?