January 22, 2025
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव Live: 90 सीटों का रिजल्ट, Full List

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव LIVE: 90 सीटों का रिजल्ट, FULL LIST​

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार सिर्फ राज्य की ही जनता नहीं, बल्कि देश की जनता भी कर रही है. सभी की उत्सुकता ये जानने कि है कि क्या भाजपा अपना गढ़ बचा पाती है या कांग्रेस उसे छीन लेती है....

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार सिर्फ राज्य की ही जनता नहीं, बल्कि देश की जनता भी कर रही है. सभी की उत्सुकता ये जानने कि है कि क्या भाजपा अपना गढ़ बचा पाती है या कांग्रेस उसे छीन लेती है….

Haryana Election Results 2024: बस कुछ देर और. हरियाणा और कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला हो जाएगा. दोनों राज्यों में सियासत का कौन महारथी बाजी मारेगा और कौन धाराशायी होगा, इसका भी पता चल जाएगा. इस पेज पर हम हरियाणा की सभी 90 सीटों का रिजल्ट दे रहे हैं. जैसे ही रुझान और नतीजे आने लगेंगे आपको सीट में उनकी बढ़त और पीछे रहने की जानकारी दी जाएगी.

क्या सच होगी एग्जिट पोल की भविष्यवाणी: एक्जिट पोल्स कांग्रेस (Congress) की सरकार बना रहे हैं और भाजपा (BJP) काफी पिछड़ती नजर आ रही हैं. एक्जिट पोल्स के अनुसार, पिछले 10 सालों से सत्ता से दूर रही कांग्रेस इस बार भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करने जा रही है. वहीं आप (AAP), जेजेपी (JJP) और आईएनएलडी (INLD) तीनों मिलाकर भी दहाई का आंकड़ा पार करते नजर नहीं आ रहे हैं.

कितनी सीटों पर कौन लड़ाः कांग्रेस ने सीपीएम के साथ मिलकर 90 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट सीपीएम को दी. वहीं भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा. दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने चंद्रशेखर आजाद की एएसपीकेआर (ASPKR) के साथ मिलकर कुल 78 सीटों पर चुनाव लड़ा. जेजेपी 66 सीटों पर लड़ी तो एएसपीकेआर 12 सीटों पर. वहीं अभय चौटाला की आईएनएलडी और बसपा (BSP) ने कुल 86 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसमें आईएनएलडी 51 सीटों पर तो बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ी. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तो सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन उसका कोई असर होता नहीं दिखा. हालांकि, कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य भी तगड़े मुकाबले में देखे गए. ऐसी ही सीटों के कारण कई बार एक्जिट पोल्स गलत साबित हो जाते हैं. यहां पढ़िए मतगणना के दौरान रुझानों में कौन सी पार्टी आगे निकल रही है और अंतत: जनता ने किस दल को चुना है.

विधानसभा सीटभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारअन्यरुझान/नतीजेलाडवानायब सिंह सैनीमेवा सिंहकरनालजगमोहन आनंदसुमिता विर्ककालकाशक्ति रानी शर्माप्रदीप चौधरीपंचकूलाज्ञान चंद गुप्ताचंद्र मोहननारायणगढ़पवन सैनीशैले चौधरीमुलानासंतोष सरवनपूजा चौधरीअंबाला कैंटअनिल विजपरिमल पारीचित्रा सरवाराअंबाला सिटीअसीम गोयलचौ. निम्मल सिंहसाढौराबलवंत सिंहरेनू बालाजगाधरीकृष्ण पाल गुर्जरअकरम खानयमुनानगरघनश्याम दासरमन त्यागीरादौरश्याम सिंह राणाबिशन लाल सैनीशाहबादसुभाष कलसानाराम करणथानेसरसुभाष सुधाअशोक अरोड़ापेहोवाजय भगवान शर्मामनदीप सिंहगुहलाकुलवंत बाजीगरदेविंदर हंसकलायतकमलेश ढांडाविकास सहारणरामपाल माजराकैथललीला राम गुर्जरआदित्य सुरजेवालापुंडरीसतपाल जांबासुल्तान सिंह जडोलानीलोखेड़ीभगवान दास कबीरपंथीधर्मपाल गोंदरइंद्रीराम कुमार कश्यपराकेश कुमार कंबोजघरौंदाहरविंदर कल्याणवीरेंद्र सिंह राठौरअसंधयोगेंद्र राणाशमशेर सिंह नेगीपानीपत शहरप्रमोद कुमार विजवरींदर कुमार शाहपानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडासचिन कुंडूइसरानाकृष्ण लाल पंवारबलबीर बाल्मीकिसमालखामनमोहन भडानाधर्म सिंह छौकरगन्नौरदेवेंद्र कौशिककुलदीप शर्माराईकृष्ण गहलावतजयभगवान आंतिलखरखौदापवन खरखौदाजयवीर सिंहसोनीपतनिखिल मदानसुरेंद्र पंवारगोहानाअरविंद शर्माजगबीर सिंह मलिकबरोदाप्रदीप सांगवानइंदराज सिंह नरवालजुलानाकैप्टन योगेश बैरागीविनेश फोगाटकविता दलालसफीदोंरामकुमार गौतमसुुभाष गंगोलजींदकृष्ण लाल मिड्ढामहाबीर गुप्ताउचाना कलांदेवेंद्र अत्रीबृजेंद्र सिंहदुष्यंत चौटालानरवानाकृष्ण कुमार बेदीसतबीर दुबलेनटोहानादेवेंद्र सिंह बबलीपरमवीर सिंहफतेहाबादडूडा राम बिश्नोईबलवान सिंहनैना चौटालारतियासुनीता दुग्गलजरनैल सिंहकालांवलीराजिंदर देशुजोधाशीशपाल सिंहडबवालीसरदार बलदेव सिंहअमित सिहागआदित्य चौटाला/दिग्विजय चौटालारानियांशीशपाल कंबोजसर्वमित्र कंबोजअर्जुन चौटाला/रणजीत चौटालासिरसारोहताश जांगड़ागोकुल सेतियागोपाल कांडाऐलनाबादअमीर चंद मेहताभरत सिंह बेनिवालअभय सिंह चौटालाआदमपुरभव्य बिश्नोईचंद्र प्रकाशउकलानाअनूप धानकनरेश सेलवालनारनौंदकैप्टन अभिमन्युजसबीर सिंहबरवालारणवीर गंगवाराम निवास घोरेलाप्रो. छत्रपालहांसीविनोद भयानाराहुल मक्कड़हिसारडॉ कमल गुप्ताराम निवास रारासावित्री जिंदलनलवारणधीर पनिहारअनिल मानलोहारूजेपी दलालराजबीर सिंह फरतियाबधराउम्मेद पातुवाससोमबीर सिंहदादरीसुनील सांगवानमनीषा सांगवानभिवानीघनश्याम सर्राफओम प्रकाश (सीपीएम)इंदू शर्मातोशामश्रुति चौधरीअनुरुद्ध चौधरीबवानीखेड़ाकपूर वाल्मीकिएमएल रांगामहमदीपक हुड्डाबलराम डांगीबलराज कुंडूगढ़ी सांपला किलोईमंजू हुड्डाभूपेंद्र सिंह हुड्डारोहतकमनीष ग्रोवरभरत भूषण बत्राकलानौररेनू डाबलाशिशपाल सिंहबहादुरगढ़दिनेश कौशिकराजिंदर सिंह दूनबादलीओपी धनखड़कुलदीप वत्सझज्जरकप्तान बिरधानागीता भुक्कलबेरीसंजय कबलानारघुवीर सिंह कादयानअटेलीआरती सिंह रावअनीता यादवमहेंद्रगढ़कंवर सिंह यादवराव दान सिंहनारनौलओम प्रकाश यादवराव नरिंदर सिंहनांगल चौधरीअभय सिंह यादवमंजू चौधरीबावलडॉ कृष्ण कुमारएमएल रंगाकोसलीअनिल दहिनाजगदीश यादवरेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादवचिरंजीव रावपटौदीबिमला चौधरीपर्ल चौधरीबादशाहपुरराव नरवीर सिंहवर्धन यादवगुरुग्राममुकेश शर्मामोहित ग्रोवरनवीन गोयलसोहनातेजपाल तंवररोहताश खटानानूंहसंजय सिंहआफताब अहमदराबिया किदवईफिरोजपुर झिरकानसीम अहमदमम्मन खानपुन्हानाऐजाज खानमोहम्मद इलियासहथीनमनोज रावतमोहम्मद इसराइलहोडलहरिंदर सिंह रामरतनउदयभानपलवलगौरव गौतमकरण दलालपृथलाटेकचंद शर्मारघुबीर तेवतियाफरीदाबाद एनआईटीसतीश फागनानीर शर्माबड़खलधनेश अदलखाविजय प्रतापबल्लभगढ़मूलचंद शर्मापराग शर्माफरीदाबादविपुल गोयललखन कुमार सिंगलातिगांवराजेश नागररोहित नागर

कुछ सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच अन्य भी काफी तगड़ी फाइट में हैं. इनमें उचाना कलां सीट प्रमुख है. यहां से जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं और इनकी सीट पर भी सभी की नजर है. फतेहाबाद सीट से आईएनएलडी की सुनैना चौटाला मैदान में हैं. ये पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी हैं. इसी परिवार की सीधी जंग डबवाली सीट पर है. यहां जेजेपी के दिग्विजय चौटाला और आईएनएलडी के आदित्य चौटाला में मुकाबला है. ऐलानाबाद सीट से आईएनएलडी प्रमुख अभय चौटाला भी मुकाबले में हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.