IGNOU January 2025 Admission Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जनवरी 2025 सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है.
IGNOU January 2025 Admission Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जनवरी 2025 सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए अब 28 फरवरी 2025 तक अप्लाई किया जा सकता है. ऐसे में छात्र इग्नू के जनवरी 2025 सत्र में यूजी, पीजी, ऑनलाइन-डिस्टेंस लर्निंग सहित अन्य कोर्सों में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 15 फरवरी के लिए बढ़ाया गया था, जिसे अब 28 फरवरी के लिए बढ़ा दिया गया है.
इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित सभी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्रामों के साथ ऑनलाइन प्रोग्राम पर लागू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्र्शन नहीं कराया है, वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं.
इग्नू से विभिन्न विषयों में 200 से अधिक कोर्सों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है. इग्नू में अधिकांश एडमिशन स्टूडेंट के योग्यता परीक्षाओं में अंतिम अंकों के आधार पर होते हैं. हालांकि बीएड, एमफिल, पीएचडी और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग जैसे कुछ कोर्सों में एडमिशन के लिए इग्नू द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for IGNOU January 2025 Admission)
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाए.
होमपेज पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
इसके बाद सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन का प्रयोग कर अपने अकाउंट में जाएं.
इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेंजे.
NDTV India – Latest