IIFA 2025 में शामिल होने पहुंचे सेलेब्स, शाहरुख खान की स्टाइलिश एंट्री ने बटोरीं लाइमलाइट, कीमती बैग पर टिकी फैंस की निगाहें​

 राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं.

राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं. हाल ही में जहां एक्टर शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. तो वहीं शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वीडियो में फैंस से घिरे शाहरुख खान ने फैंस को फ्लाइंग किस दी और उन्हें शुक्रिया कहने के बाद कार में बैठते हुए नजर आए. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एसआरके वाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ काले सनग्लासेस लगाए नजर आए. लेकिन जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह था उनका हर्मीस हैक ए डॉस ब्लू डू नॉर्ड बैग, जिसकी कीमत लगभग 11.70 लाख रुपये है. 

 NDTV India – Latest