MBA Admission 2024 : कैट रिजल्ट के साथ ही देशभर के आईआईएम में एमबी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईआईएम अहमादाबाद ने भी एमबीए एडमिशन के लिए कैट 2024 स्कोर के साथ क्राइटेरिया जारी कर दी है.
IIM Ahmedabad MBA Admissions 2024:कैट रिजल्ट 2024 की घोषणा के साथ ही मैनेजमेंट एस्पिरेंट्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) ने कैंट 2024 स्कोर (CAT 2024 Score) के आधार पर आगे की प्रवेश परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू कर दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने भी एमबीए एडमिशन 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संस्थान ने कैट स्कोर के साथ ही एडमिशन के लिए दूसरे क्राइटेरिया को भी जारी किया है. इसमें एलिजिबिलिटी के साथ चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है.
CAT Result: भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, आईआईएम अहमदाबाद है नंबर वन, पूरी लिस्ट यहां देखें
आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता
आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने के लिए किसी उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों (एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के बाद डिग्री पाठ्यक्रम कम से कम तीन वर्ष का होना चाहिए. हालांकि अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष में या रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे आवेदकों को एडमिशन के समय अपनी शैक्षणिक स्थिति की पुष्टि करने वाला अपने संस्थान से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
आईआईएम अहमदाबाद चयन प्रक्रिया
भारतीय उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग कैट 2024 स्कोर पर आधारित है, जिसमें स्पेशफिक सेक्शनवाइज और कैटेगरीवाइज कटऑफ पर्सेंटाइल हैं. आईआईएम अहमदाबाद एप्लीकेशन रेटिंग (AR) स्कोर का उपयोग करके उम्मीदवारों का मूल्यांकन करता है, जिसकी गणना कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं, अंडरग्रेजुएट डिग्री स्कोर, वर्क एक्सपीरिएंस, जेंडर डायवर्सिटी स्कोर फॉर मेल कैंडिडेट्स , 2 फॉर ऑल अदर के योग से की जाती है.
यहां करें संपर्क
आईआईएम अहमदाबाद एमबीए एडमिशन 2024 के संबंध में अगर किसी उम्मीदवार का कोई सवाल है तो वह एडमिशन ऑफिस (PGP & PGP-FABM), भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद, मुख्य परिसर, वस्त्रपुर, अहमदाबाद, गुजरात-380 015 से संपर्क कर सकते हैं. या फोन नंबर – +91 79 7152 4630/4631/4633/4634 या ई-मेल पर-admission@iima.ac.in कॉल कर सकते हैं.
गैर-आईआईएम संस्थानों द्वारा स्वीकार किए जाने वाले कैट स्कोर
इस साल आईआईएम के अलावा, 86 गैर-आईआईएम संस्थान अपने मैनेजमेंट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए कैट 2024 स्कोर का उपयोग करेंगे. उम्मीदवार कैट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पंजीकृत संस्थानों की सूची देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जिन संस्थानों में आवेदन कर रहे हैं, वे कैट 2024 केंद्र के साथ सूचीबद्ध है या नहीं इसको वेरीफाई कर लें.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर के पिता ने बांग्लादेश में दिखाया गजब ‘सियासी रंग’, बेटे को छोड़ो वरना…
Sky Force Movie Review Live Updates: जानें कैसी है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, पढ़ें रिव्यू
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग