JAM 2025: फिलहाल आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है जो जल्द ही खत्म हो जाएगी. आईआईटी दिल्ली जैम 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 11 अक्टूबर तक बंद कर देगा.
IIT JAM 2025 Registration: जैम यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) जल्द ही जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक छात्र जैम 2025 के लिए जैम एप्लिकेशन पोर्टल https://joaps.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें. जैम 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2025 है. उम्मीदवार जैम 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में नवंबर में सुधार कर सकेंगे. वहीं आईआईटी जैम 2024 एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग में बदलाव 30 नवंबर 2024 तक किया जा सकेगा. कंपनसेटरी टाइम या स्क्राइब असिस्टेंट की पुष्टि 30 दिसंबर और ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 होगी.
NIOS Date Sheet 2024: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, पब्लिक परीक्षाएं 22 अक्टूबर से शुरू
JAM 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा शहर/परीक्षा पत्र/श्रेणी/लिंग बदलने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2024
वैलिड ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2024
कंफर्मेशन ऑफ कंपनसेटरी टाइम/स्क्राइब असिस्टेंट : 30 दिसंबर 2024
जैम एडमिट कार्ड जारी होंगेः जनवरी 2025 की शुरुआत में
जैम 2025 परीक्षा की तिथि: 2 फरवरी 2025
जैम 2025 रिजल्ट की डेटः 19 मार्च 2025
जैम 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड होंगेः 2 अप्रैल 2025 तक
जैम 2025 के लिए योग्यता
जैम परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है. बैचलर डिग्री पूरी कर चुके या डिग्री के अंतिम साल की परीक्षा देने वाले छात्र जैम 2025 की परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
हर साल होती है परीक्षा
जैम परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. यह परीक्षा विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में सीटें भरने के लिए होता है. इस साल यह परीक्षा आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है. जैम 2025 परीक्षा आईआईटी सहित दूसरे संस्थानों में 3,000 पोस्ट ग्रेजुएट सीटों- एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), IITs के ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्रामों, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) शिबपुर में प्रवेश के लिए किया जाता है.
UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून रिजल्ट, फाइनल आंसर-की जल्द, कट-ऑफ के साथ लेटेस्ट अपडेट
कैसे करें अप्लाई (How To Apply for IIT JAM 2025)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर जैम 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
अब अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और पंजीकरण करें.
जैम 2025 जीकरण शुल्क का भुगतान करें.
अंत में आवेदन जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके रख लें.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर