साल 2024 में आपकी फेवरेट मूवी कौन सी रही है. इसका जवाब सबका अलग अलग हो सकता है. एक दौर ऐसा था जब पॉपुलर फिल्मों की बात होती थी तो एक से लेकर दस तक सिर्फ बॉलीवुड मूवीज का नाम ही याद आता है.
साल 2024 में आपकी फेवरेट मूवी कौन सी रही है. इसका जवाब सबका अलग अलग हो सकता है. एक दौर ऐसा था जब पॉपुलर फिल्मों की बात होती थी तो एक से लेकर दस तक सिर्फ बॉलीवुड मूवीज का नाम ही याद आता है. लेकिन अब इंटरनेट का दौर है और फिल्मे पैन इंडिया के जमाने में बन रही हैं. जिसकी वजह से अब बॉलीवुड फिल्मों के बीच साउथ इंडियन मूवीज भी दर्शकों की पसंद बनती जा रही हैं. इस बार आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में साउथ इंडियन मूवीज ने जगह बनाई है.
आईएमडीबी ने जारी की लिस्ट
मूवीज से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए आईएमडीबी सबसे पॉपुलर साइट बन चुकी है. यहां सिर्फ मूवीज ही नहीं टीवी शोज, सेलिब्रिटी से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल भी आसानी से मिल जाती है. अब आईएमडीबी ने साल की दस इंडियन मूवीज की लिस्ट जारी की है. जो इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं. ये ईयर एंड लिस्ट साइट के 250 मिलियन मंथली विजिटर्स के एक्चुअल पेज व्यूज के बेस्ड पर तैयार की गई है.
साउथ की तीन मूवीज ने बनाई जगह
इंडियन मूवीज की लिस्ट में सात हिंदी फिल्में हैं. और, तीन साउथ इंडियन मूवीज शामिल हैं. इन तीन मूवीज में से कल्कि 2898 एडी शामिल है. जिसने पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में टॉप किया है. तीसरे नंबर पर विजय सेतुपति की महाराजा है और छठवें पायदान पर हैं मंजुम्मेल बॉयज. अब एक नजर डाल लीजिए आईएमडीबी की साल 2024 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज पर.
कल्कि 2898 एडीस्त्री 2: सरकटे का आतंकमहाराजाशैतानफाइटरमंजुम्मेल बॉयजभूलभुलैया 3किलसिंघम अगेनलापता लेडीज
इस लिस्ट में महाराजा के चौथे नंबर पर आ के बाद विजय सेतुपति ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि वो फैन्स के जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से आभारी हैं. महाराजा फिल्म को उन्होंने अपनी लाइफ की एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी बताया है. जो पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात