October 6, 2024
INDIA Alliance

INDIA Co-ordination committee: मुंबई मीटिंग में 14 सदस्यीय कमेटी का ऐलान, See list

कमेटी में सीपीआईएम के प्रतिनिधि का नाम अभी तक नहीं आया है।

INDIA Coordination committee: विपक्षी नेताओं ने मीटिंग में इंडिया की समन्वय समिति का ऐलान किया है। 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी अब इंडिया का संचालन करेगी। हालांकि, कमेटी में सीपीआईएम के प्रतिनिधि का नाम अभी तक नहीं आया है।

समन्वय समिति

  1. KC वेणुगोपाल, कांग्रेस
  2. MK स्टालिन, DMK
  3. शरद पवार, NCP
  4. संजय राउत, ShivSena
  5. तेजस्वी यादव, RJD
  6. अभिषेक बनर्जी, TMC
  7. राघव चड्ढा, AAP
  8. जावेद खान, SP
  9. ललन सिंह, JDU
  10. हेमंत सोरेन, JMM
  11. डी राजा, CPI
  12. उमर अब्दुल्ला, NC
  13. महबूबा मुफ्ती, JKPDP

अलायंस में शामिल पार्टियों में सामंजस्य का करेगी काम

कोआर्डिनेशन कमेटी का काम अलायंस में शामिल पार्टियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना होगा। कमेटी का मुख्य काम एक राष्ट्रीय एजेंडा को तैयार करना है। साथ ही अभियानों के तहत विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से चिंहित करने और साझा कार्यक्रम की ड्राफ्टिंग भी करना शामिल है।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

इंडिया अलायंस ने मुंबई मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी से सीधा मुकाबला करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की सहमति बनाई। कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन का उद्देश्य भी यही है। दूसरी ओर शुक्रवार को विपक्ष ने मीटिंग के शुरू होने से पहले, एक राष्ट्र-एक चुनाव के केंद्र सरकार के प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने कहा कि बीजेपी का कदम उनकी एकता के डर से प्रेरित है। यह प्रस्ताव, आम चुनावों को समय से पहले आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक साजिश थी।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.