February 23, 2025
India Vs Pakistan: 5 करोड़ या 10 करोड़ नहीं, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इतने करोड़ लोग एक साथ देख रहे हैं भारत पाक मैच

India vs Pakistan: 5 करोड़ या 10 करोड़ नहीं, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इतने करोड़ लोग एक साथ देख रहे हैं भारत-पाक मैच​

इस वक्त पूरे देश की नजरें केवल एक मुकाबले पर टिकी हैं और वो है इंडिया वर्सेज पाकिस्तान. क्या आप जानते हैं कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर एक साथ कितने लोग ये मैच देख रहे हैं.

इस वक्त पूरे देश की नजरें केवल एक मुकाबले पर टिकी हैं और वो है इंडिया वर्सेज पाकिस्तान. क्या आप जानते हैं कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर एक साथ कितने लोग ये मैच देख रहे हैं.

पूरे देश की नजरें इस वक्त इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच पर टिकी हैं. टीवी पर तो दर्शक देख ही रहे हैं ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी इसे देखने वालों की भारी तादाद है. इस हाई वोल्टेज मैच के लिए इतनी दीवानगी कोई नई बात नहीं. सड़कों पर सन्नाटा है लोग अपने टीवी और मोबाइल की स्क्रीन पर नजरें टिकाए बैठे हैं. अगर फिलहाल जियो हॉटस्टार पर इस मैच को लाइ देख रहे दर्शकों की बात करें तो 5 बजकर 2 मिनट पर इस मैच को जियो हॉटस्टार पर लाइव देखने वालों की संख्या 22.9 करोड़ है. जी हां करोड़ों की संख्या में लोग इस मैच को ओटीटी पर लाइव देख रहे हैं. हो सकता है कि जब आप जियो हॉटस्टार खोलें तब नंबर इससे ज्यादा हो क्योंकि आज के दिन कम होने का तो सवाल ही नहीं बनता. खबर लिखते लिखते ही नंबर 23 करोड़ हो चुका है. अगर हम हम सेकेंड इस खबर को अपडेट करें तो समझिए हर सेकेंड एक नया आंकड़ा मिल सकता है.

बात करें मैच की तो शुरुआत मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से हुई जिसने दर्शकों को थोड़ा निराश किया लेकिन हार्दिक पांड्या ने आते ही 2 विकेट चटकाए और पूरा माहौल सेट कर दिया. ये दो विकेट जाते ही जनता में थोड़ा जोश आया लेकिन अब तीसरे विकेट के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. 5 बजकर 5 मिनट की अपडेट की बात करें तो रन 151 हो चुके हैं और विकेट केवल तीन बाहर हुए हैं. उम्मीद है कि गेंदबाज थोड़ा पेस पकड़ें और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्दी जल्दी पवेलियन की राह दिखाएं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.