INLD Haryana State President murder: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार हत्या कर दी गई। हत्यारों ने राठी पर जमकर गोलियां बरसाईं। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में प्रदेश अध्यक्ष राठी के तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। उन्होंने राठी को देखते ही तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। इनोलो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी है।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बरसाई गोलियां
यह शॉकिंग घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक की बताई जा रही है। जहां एक कार से आए हत्यारों ने नफे सिंह राठी और उनके तीन गनमैनों पर जानलेवा हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद आरोपी भाग गए। गंभीर हालत में नफे सिंह राठी को अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती कराया गया है। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
More Stories
म्यांमार में 7.7 की तीव्रता से भारी तबाही, बैंकॉक तक में गिर गई इमारतें, 144 की मौत
कर्नाटक: ठगों ने क्राइम ब्रांच अफसर बन लूटे 50 लाख, बुजुर्ग दंपती ने कर ली आत्महत्या
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 12 बजे, ऐसे करें चेक