Jammu Kashmir terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कम नहीं हो पा रहे हैं। आर्मी ट्रक पर घात लगाए आतंकियों ने एक बार फिर हमला बोला है। एक महीना में यह सेना पर किया गया दूसरा हमला है। हमला पुंछ जिला में किया गया है। इस हमले में सेना के तीन जवान मारे गए हैं जबकि कम से कम तीन के घायल होने की सूचना है। पहले से घात लगाए आतंकियों द्वारा सेना के ट्रक पर किए गए हमले के बाद दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सैनिकों की मदद के लिए अतिरिक्त सिक्योरिटी फोर्सेस को भेजा गया है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पूंछ जिले में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर चल रहा है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया: कड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार रात जनरल एरिया डीकेजी में एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था। गुरुवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह हमला पुंछ जिला के सुरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली नामक जगह पर हुई है। डेरा की गली को डीकेजी के नाम से जाना जाता है। यहां आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित दो वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की ओर जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय स्थित है। जैसे ही गाड़ियां टोपा पीर के नीचे पहुंची, पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
पिछले महीना भी हुआ था हमला
पिछले महीने राजौरी के कालाकोट में सेना और उसके विशेष बलों द्वारा एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दो कैप्टन सहित पांच सैनिक मारे गए थे। यह क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों का गढ़ और सेना पर बड़े हमलों का केंद्र बन गया है।
More Stories
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी