Bihar Assembly by-election: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इससे पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर लालू प्रसाद यादव को चुनाव से पहले नजरबंद करने का आरोप लगाया है. हालांकि अब जेडीयू के आरोपों पर बक्सर से आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने पलटवार किया है.
Bihar Assembly by-election: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इससे पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर लालू प्रसाद यादव को चुनाव से पहले नजरबंद करने का आरोप लगाया है. हालांकि अब जेडीयू के आरोपों पर बक्सर से आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने पलटवार किया है.
आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को कैमूर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद अभी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई है. उनके बारे में ऐसी बात करने वाले खुद सत्ता लोभी हैं. अभी तक नीतीश कुमार खुद चुनाव में दिखे नहीं हैं. हमारे नेता बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है, यह बात बिहार ही नहीं पूरा देश जानता है.
उन्होंने कहा, “हमारे नेता अघोषित रूप से चंद नौकरशाह और कैबिनेट मंत्रियों के कैद में हैं. बिहार की जनता इस बार उनका इलाज कर देगी.”
रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, “यहां की जनता हमें हमेशा वोट देती है और आगे भी देती रहेगी. कोई गलती से 50 या 70 साल में एक दो बार जीता होगा. रामगढ़ हमेशा समाजवादियों का गढ़ रहा है और यहां न्याय, ईमानदारी और विकास के नाम पर वोट पड़ता है और हमारे राजद प्रत्याशी अजीत के मुकाबले में यहां कोई नहीं है. रामगढ़ के लोग हमेशा ईमानदारी और न्याय के लिए लड़ने वाले लोगों को ही वोट देते हैं.”
उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र विरोधी, आरएसएस, गोलवलकर और सावरकर के वंशज देश की आजादी के खिलाफ थे. उन्होंने आज तक तो माफी नहीं मांगी. आरएसएस के लोगों ने तो देश को साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट के दबाव में स्वतंत्र माना था. इसके बाद उन्होंने अपने मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. देश की जनता ने जब इन्हें डोज दे दिया, तो इनको लोकतंत्र याद आ रहा है. पहले तो यह बोलते थे कि हम संविधान बदलेंगे. संविधान बदलने के लिए 400 पार का नारा लगा रहे थे.”
NDTV India – Latest
More Stories
Budget 2025: बजट में SC-ST महिलाओं को बड़ा तोहफा, मिलेगा 2 करोड़ रुपये तक का लोन
शहरी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए सरकार एक योजना लेकर आएगीः सीतारमण
Budget 2025 : बजट में बिहार के लिए 4 बड़ी गुड न्यूज, जानिए वित्त मंत्री ने किया क्या ऐलान