Navodaya Admission Form 2025 Class 6: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
Navodaya Admission Form 2025 Class 6: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब जेएनवीएसटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर 2024 तक किया जा सकता है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर थी. छात्र और अभिभावक 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर भर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए किसी बच्चे का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ होना चाहिए. किसी जिले में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले उम्मीदवार को केवल उसी जिले में जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार केवल संबंधित जिले के वास्तविक निवासी उम्मीदवार जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और उसी जिले में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं, वे जेएनवीएसटी के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्रों में कक्षा 5 उत्तीर्ण की है, वे चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा
जेएनवीएसटी 2025 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा 18 जनवरी और दूसरे चरण की परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को होगी. जेएनवी चयन परीक्षा 2025 का परिणाम गर्मियों में जाने वाले जेएनवी के लिए मार्च 2025 तक और सर्दियों में जाने वाले जेएनवी के लिए मई 2025 तक घोषित होने की उम्मीद है.
जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा पैटर्न
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2024) कुल 100 अंकों की होगी. इसमें मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज से कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. मेंटल एबिलिटी के प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय मिलेगा, वहीं बाकी के लिए 30-30 मिनट की. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी, जो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट रिपोर्ट
ट्रंप ने दी टेंशन: अमेरिका में जन्म तो भी नागरिकता की गारंटी नहीं, जानिए किस-किसको होगी परेशानी