JNVST 2025 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में दाखिले के लिए सोमवार, 16 सितंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2024) का आयोजन किया जाता है.
JNVST Registration 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है. नवोदय विद्यालय समिति (JNVS), सोमवार, 16 सितंबर को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2024) के लिए आवेदन बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट या उनके माता-पिता अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. जेएनवीएसटी पूरे भारत में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है.
JNVST Class 6 Admission 2025: डायरेक्ट लिंक
JNVST 2025 Admission: जरूरी योग्यता
जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए किसी बच्चे का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ होना चाहिए. उन्हें शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पहले कक्षा 6 की परीक्षा नहीं दी हो.
JNVST 2025 Admission: ग्रामीण छात्रों के लिए पात्रता
जेएनवी छठी क्लास में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. ग्रामीण कोटे के तहत छात्रों को सरकारी या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूल में कक्षा 3, 4 और 5 पूरी करनी होगी, साथ ही कक्षा 5वीं उसी जिले में पूरी करनी होगी जहां वे एडमिशन लेना चाहते हैं.
JNVST 2025 Admission: परीक्षा पैटर्न
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2024) कुल 100 अंकों की होगी. इसमें कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. ये प्रश्न मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज से होंगे. मेंटल एबिलिटी से छात्रों से 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न होंगे, वहीं अर्थमेटिक से 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न और लैंग्वेज से 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न होंगे. मेंटल एबिलिटी के प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय मिलेगा, वहीं बाकी के लिए 30-30 मिनट की. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी, जो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. हालांकि दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा.
UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट और कट-ऑफ, जानिए इस बार यूजीसी नेट कट-ऑफ कितनी जाने की संभावना
क्या है जेएनवीएसटी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले की एक परीक्षा है. जेएनवीएसटी सीबीएसई बोर्ड द्वारा विकसित एक प्रवेश परीक्षा है. स्टूडेंट कक्षा 5वीं में रहते हुए इस परीक्षा के लिए केवल एक बार आवेदन कर सकते हैं.
IIT जोधपुर ने लॉन्च किया AI डिग्री कोर्स, बिना JEE स्कोर मिलेगा दाखिला
जेएनवी कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म कैसे भरें (How to apply for JNVST 2025 Class VI)
नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
इसके बाद JNVST Class VI registration 2025 लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए लॉग इन करें.
आवेदन शुल्क जमा करें और पुष्टि सहेजें.
NDTV India – Latest
More Stories
बॉलीवुड का ये एक्टर फिल्मों में 144 बार बना पुलिस इंस्पेक्टर, बना दिया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
सलमान खान ने 25 साल बाद चुनर-चुनर गाने पर किया था सुष्मिता सेन के साथ डांस, वीडियो देख फैंस बोले- बीवी नंबर वन तो…
सलमान खान और अक्षय कुमार की गोद में खेलने वाली 90s की ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, टीवी पर देखते होंगे रोज लेकिन पहचान होगा मुश्किल