January 18, 2025
fire

Jodhpur Crime: 6 महीने की मासूम सहित 4 को जलाया, सो रहे परिवार को घसीटकर आंगन में लाकर जिंदा जलाया

सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई।

Jodhpur Crime: जोधपुर में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर शव जला दिए गए। हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा। बुधवार सुबह चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले। मामला शहर के चौराई गांव का है।

सोते हुए परिवार पर की बर्बरता

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की है। परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई।

धुआं देख गांववाले पहुंचे लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी

ग्रामीणों ने जब सुबह घर से धुआं उठते देखा तो मकान के पास पहुंचे। यहां अंदर जाकर देखा तो पता चला चार परिजनों के शव पड़े थे। एएसआई अमना राम ने बताया कि पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और उसकी 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले हैं। बच्ची का शव तो पूरी तरह जल गया था। बाकी के शव अधजले थे। पुलिस के मुताबिक परिवार खेती बाड़ी करता था।

यह भी पढ़ें: सहारा इंडिया का डूबा पैसा होगा वापस: Sahara Refund Portal पर इस तरह करें आवेदन, मिलेगा आपका पूरा पैसा

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.