Joker Folie a Deux Box Office Collection Day 2: जोकर: फोली अ दु उन फिल्मों में से है जिसकी रिलीज का फैन्स को शिद्दत से इंतजार है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था.
Joker Folie a Deux Box Office Collection Day 2: जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की बहुचर्चित फिल्म जोकर: फोली अ दु की फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जोकर: फोली अ दु का पहला पार्ट जोकर दुनियाभर में हिट हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. इंडिया में भी जोकर को खूब पसंद किया गया था, लेकिन जोकर: फोली अ दु को जोकर जैसा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है.
सैकनिल्क के अनुसार जोकर: फोली अ दु ने दूसरे दिन इंडिया में 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. पहले दिन जोकर: फोली अ दु ने 5.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की इस फिल्म ने कुल 6.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में जोकर: फोली अ दु ने दूसरे दिन कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था को पीछे छोड़ दिया है.
औरों में कहां दम ने इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल तीन करोड़ रुपये की कमाई की थी. आपको बता दें कि जोकर: फोली अ दु उन फिल्मों में से है जिसकी रिलीज का फैन्स को शिद्दत से इंतजार है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म जोकर: फोली अ दु में जोकिन फीनिक्स एक बार फिर अपने ऑस्कर विनिंग रोल आर्थर फ्लेक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस बार उनके साथ लेडी गागा भी फिल्म में नजर आएंगी. लेडी गागा इस फिल्म में हार्ले क्विन के रोल में हैं. जो जोकर का वाइल्ड लव इंटरेस्ट हुई हैं. जोकर: फोली अ दु में लेडी गागा अपने म्यूजिक के फन से भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या BJP में शामिल होंगे शशि थरूर? खुद बताया अपना फ्यूचर प्लान
फरवरी में ही लू की लहर! गुजरात में अगले 3 दिन तक येलो अलर्ट, कर्नाटक को ये क्या हुआ?
Bank Holiday Today: महाशिवरात्रि के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले फटाफट कर लें चेक